वाराणसी :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर रविवार कों खत्री हितकारिणी सभा वाराणसी और मैक्स अस्पताल दिल्ली ने संयुक्त रूप से शिवपुर स्थित जमुना सेवा सदन अस्पताल में एक मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया इस शिविर में ईको ,अल्ट्रा सोनो ग्राफ़ी , ईसीजी ,एक्सरे और रक्त की जाँचे निःशुल्क की गई और ज़रूरी दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया |
देश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ व सर्जन डॉ विवेका कुमार , डॉ राहुल चंदोला, डॉ अतुल कुमार , डॉ अजय खत्री ,डॉ अश्वनी टण्डन, डॉ सुदेश खन्ना ने हृदय , डायबटीज़, संक्रमण से संबंधित रोगियों का डॉ स्मिता टण्डन, डॉ शालिनी टण्डन, डॉ पर्निका अग्रवाल ने स्त्री रोग डॉ अनुराग टण्डन और आकाश टण्डन ने नेत्र रोग और डॉ नीरज श्रीवास्तव ने हड्डी रोग से संबंधित रोगियों का परीक्षण कर परामर्श दिया |
इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वय दयाशंकर मिश्र ,आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )एवं रविन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने किया इस अवसर पर दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने कहा कि खत्री समाज सदैव सेवा कार्य में लगा रहता है और सनातन धर्म के नर सेवा नारायण सेवा की अवधारणा के अनुरुप भावपूर्ण तरीक़े से सर्व समाज उत्थान को प्रयासरत रहता है आपने यह भी कहा कि काशी में खत्री समाज जिस प्रकार यह सेवा कार्य कर रहा है वह सभी के लिए अनुकरणीय है अपने उद्बोधन में एम एल सी अशोक धवन ने बताया की हमारा समाज पूरे वर्ष सेवा करने को तत्पर रहता है |
प्रदेश में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) रवींद्र जयसवाल ने अतिथि चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए बताया की प्रधान मंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर आपका यह सेवा कार्य सराहनीय है और आज ही से 2 अक्तूबर तक आयुष्यमान सेवा सप्ताह चलाया जाना है। मै समाज के सभी लोगो का आह्वान करता हूं कि इस पखवारे में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे आयोजन कर काशी के शिखरस्थ स्वरूप को प्रदर्शित करें |
इस शिविर में लगभग छह सौ लोगों की जांच की गई व परामर्श के अलावा दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गई खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष डाक्टर अश्वनी टण्डन ने अतिथियों का स्वागत किया | संचालन मुकेश कक्कड़ धन्यवाद अमित धवन ने किया |
इस अवसर पर डाक्टर अश्विनी टंडन , डाक्टर आकाश टंडन , अनिल टंडन एडवोकेट ,गोपाल सेठ , विनीत मेहरा, असीम टंडन, हरीश वालिया, वैभव कपूर , अजीत मेहरोत्रा ,रोहित कपूर , दिनेश मेहरोत्रा ,अनिल धवन, देवांश मेहरा , मनीष मेहरोत्रा , अमित धवन आदि उपस्थित रहे ||