वाराणसी ;- इंटरनेशनल समाजसेवी संस्था इनर व्हील के शताब्दी वर्ष में इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी साउथ की 51वीं चेयरमैन विजिट इलाहाबाद से आई डिस्ट्रिक्ट 312 की चेयरमैन सुषमा अग्रवाल द्वारा भेलूपुर स्थित एक होटल में किया गया |
सर्वप्रथम चेयरमैन ने कार्यकारिणी समिति की फाइलों का अवलोकन किया तत्पश्चात सभा में क्लब अध्यक्षा विनीता शर्मा ने चेयरमैन व अन्य का स्वागत किया |आईएसओ रेनू कैला के संचालन में कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इस शुभ अवसर पर क्लब ने कुछ प्रोजेक्ट किया जिसमें गोद लिए स्कूल में टेबल चेयर एक सीलिंग फैन, एक छात्रा को उसकी साल भर की फीस के साथ एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन दी गई चेयरमैन द्वारा दिए गए वर्टिकल शेयर में सर्वप्रथम सर्व स्पेशल चिल्ड्रन के अंतर्गत ‘एडिंग एबिलिटी ‘संस्था के बच्चों के लिए स्पेशल खिलौने व स्टेशनरी दी गई |
संस्था से आए नीरज त्रिपाठी ने संस्था के कार्यकलाप पर प्रकाश डाला तत्पश्चात सेक्रेटरी खुशबू जायसवाल ने क्लब की रिपोर्ट पढ़ी | क्लब ने अपनी एक वरिष्ठ सदस्या मंजू अग्रवाल को सम्मानित किया क्लब अध्यक्षा विनीता शर्मा ने चेयरमैन व आए अन्य अतिथियों का सम्मान किया पीडीसी सविता मानखंड ने चेयरमैन का परिचय दिया |
चेयरमैन ने अपने संबोधन में क्लब द्वारा किए गए कार्य को सराहा व कुछ सुझाव दिए क्लब एडिटर अर्चिता धर ने चेयरमैन द्वारा क्लब न्यूज लेटर रिलीज करवाया | कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन आशा अग्रवाल, पीडीसी राधा बिजावत, कुसुम मित्तल, अंजलि अग्रवाल, सविता मानखंड ,अर्चना बाजपेई की मौजूदगी रही |
धन्यवाद विज्ञापन उपाध्यक्ष शंपा रक्षित ने दिया,कार्यक्रम में छाया बर्मन, रीता शाह, मिनौती चक्रवर्ती, बीना गुप्ता, पूनम कपूर, रीता श्रीवास्तव, लता बागला, रिचा, देवश्री ,रानी खत्रा माला श्रीवास्तव, इंदु गुलाटी, कमलजीत व वीना आदि क्लब मेंबर्स की उपस्थिति रही ||