वाराणसी :- प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को दिए गए 33% आरक्षण नारी शक्ति बंदन अधिनियम बिल पास करने पर शुक्रवार कों बीएल डब्लू स्थित रेलवे कालोनी में मिसेज बनारस 2021और मिसेज इंडिया इंटरनेशल कोहिनूर ब्यूटी 2023 वंदना सिंह ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कों दिया शुभकामनाएं और बधाई |
वंदना सिंह ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया की नारी शक्ति बंदन अधिनियम को लेकर जो बिल पास हुआ उसको लेकर महिलाओं में काफी खुशी की लहर है सभी महिलाओं की तरफ से मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कों धन्यवाद देती हूँ महिलाओं कों 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद अब महिलाओं को चुनाव लड़ने में सहूलियत होगी और अन्य सभी प्रकार की समस्याओं में भी उनकी मदद हो सकेगी ||