वाराणसी :- रोटरी क्लब वाराणसी वृंदा द्वारा रोटरी बाजार का आयोजन कैण्टोनमेण्ट स्थित होटल सूर्या में किया गया | उक्त अवसर पर लखनऊ, कानपुर प्रयागराज, आगरा, बरेली, कोलकत्ता मिर्जापुर, इन्दौर भदोही, मुम्बई, रायपुर, गाजीपुर एवं वाराणसी इत्यादि अनेक स्थानों के लगभग 65 स्टाल लगाये गये जिसमें लखनऊ की चिकनकारी ,बनारस की मीनाकारी, दरदोजी वर्क सिल्क की साड़ियां भदोही की कार्पेट, दिल्ली की होम डेकोर के सामान , गाजीपुर के आर्गेनिक खाद्य सामग्री , एक्सपोर्ट क्वालिटी की फर्निशिंग ,विभिन्न राज्यो की ड्रेसेज, आर्टिफिशेल ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी, दिवाली में घर की सजावट के लिए मोमबत्ती डेकोरेटिव आइटम ,आगरा के फुटवेयर एवं बैग के स्टाल लगाये गये |
यह कार्यक्रम महिलाओ को मंच देने के उददेश्य से तथा निर्धन लोगो के मुफ्त मोतीयाबिन्द का आपरेशन कराने, असहाय लड़कियो के विवाह कराने ,गरीब बच्चों की पढ़ाई कराने के उददेश्य से किया गया है |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरी मंण्डल 3120 की प्रथम महिला रोटेरियन मनीषी बंसल एवं डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन सुनील बंसल थे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता रो० रंजना दूबे ने की एवं संयोजन रो० पूनम अग्रवाल रो0 अलका पोददार,पूर्णिमा सिंह, रो० रचना जैन एवं रो० मीना सिंह ने किया |
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रो० श्वेता खरे, ऊषा दूबे, रो० कृष्णा कोठारी, रो० मिलन अग्रवाल, रो० ललिता मोदी सहित इत्यादि उपस्थित रहे ||