वाराणसी 27 सितंबर संवाददाता :- रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 16 से 30 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा -2023 की श्रृंखला में ऑफिसर्स गेस्ट हाउस, ऑफिसर्स रेस्ट हाउस एवं आफिस कैंटीन में स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कैंटीन में खानपान इकायियों एवं उपलब्ध आहार की सुविधाओं की गहनता से जांच के साथ ही उच्च गुणवत्ता युक्त सफ़ाई व्यवस्था परखी गई ।
कैंटीन में उपलब्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों का निरीक्षण किया गया साथ ही साफ-सफ़ाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । कर्मचारियों में स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर एवं स्वच्छता सम्बंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बरेका के प्रत्येक कैंटीन कर्मचारियों को स्वच्छ आहार , स्वच्छ नीर एवं स्वच्छ पर्यावरण हेतु शिक्षित किया गया एवं साथ ही सूखे एवं गीले कचरों के लिए अलग-अलग डस्टबिन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को बताते हुए इसका प्रयोग न करने एवं कपड़ों के बने थैलों का ही प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया गया । स्वच्छता सम्बंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बरेका ऑफिसर गेस्ट हाउस,ऑफिसर रेस्ट हाउस एवं आफिस कैंटीन में स्वच्छता जागरुकता से संबंधित संदेश, विभिन्न प्रकार के पोस्टर का डिस्प्ले भी किया गया।बनारस रेल इंजन कारखाना में स्वच्छता ही सेवा थीम पर मनाए जा रहें स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कर्मचारियों ने बृहत रूप से श्रमदान कर स्वच्छता के लिए प्रशासनिक भवन में अभियान चलाया गया । बरेका में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन मानस को जागरूक किया जा रहा है एवं इसके महत्व को बताया जा रहा है। इसके अंतर्गत कर्मचारियों ने तत्परता से श्रमदान करते हुए कार्यालयी भवन में सफ़ाई की । कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक अपने-अपने कार्यस्थल को चमकाने में कोई कसर ना छोड़ी । बिखरे पड़े पन्नों एवं फाइलों को नियत स्थान पर रखा गया । भवन के कमरों में कोनों के साथ अलमारियों की भी साफ-सफ़ाई की गई । सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दी गई ।।