वाराणसी 02 अक्टूबर संवाददाता :- रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार, महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा के कुशल नेतृत्‍व में दिनांक 16 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसका समापन दिनांक 02 अक्तूबर को महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती के अवसर पर महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा जी के मुख्य आतिथ्य में तथा बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पण के साथ संपन्न हुआ ।


इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी, मुख्य सामग्री प्रबंधन श्री त्रिलोक कोठारी, मुख्य यांत्रिक सर्विस इंजीनियर श्री नीरज जैन,मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला,मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल, मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको श्री अरुण कुमार शर्मा, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण, श्री एम.के सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री श्याम बाबू, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी मुख्यालय राजकुमार गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार,कर्मचारी परिषद सदस्य श्री नवीन सिन्हा एवं अन्य विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों ने दीपांजलि व पुष्पांजलि अपर्ण करते हुए स्वच्छता हेतु संकल्प लिया।

संपूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा 23 का क्रियान्वयन मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी. पटेल के दिशा निर्देशन मे संरक्षा विभाग के कुशल समन्वय व अन्य सभी विभाग के सहयोग से किया गया।

महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ के साथ दिनांक 16 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा -2023 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सभी विभागों,कार्यशालाओं, परिसर में सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी।
स्वच्छता पखवाड़ा के इस कड़ी में जनसंपर्क विभाग द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना के संपूर्ण परिसर में जगह-जगह बैनर,पोस्टर लगाये गए तथा सोशल एवं प्रिंट मीडिया द्वारा इसका व्यापक प्रसार व प्रचार किया गया।

स्वच्छता जागरूकता क्रम में, ‘प्रभात फेरी’ का शुभारंभ मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी.पटेल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ हुआ।
18 सितंबर को प्रभात फेरी द्वारा जनमानस में स्वच्छता जागरुकता का प्रचार व प्रसार किया गया ।

दिनांक 19 सितंबर को ईडीपी सेंटर द्वारा लॉन पर स्वच्छता जागरुकता से संबंधित संदेश, विभिन्न प्रकार के पोस्टर का डिस्प्ले एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरुकता, पीए सिस्टम द्वारा कर्मचारियों के बीच प्रसारण किया गया ।

दिनांक 20 सितंबर को स्वच्छता जागरुकता हेतु स्वच्छता से संबंधित पोस्टर को कारखाना परिसर तथा प्रशासनिक भवन मे विभिन्न उपयुक्त स्थानो पर लगाया गया। इसी कड़ी में स्वच्छता जागरुकता हेतु प्रशासन भवन के स्वागति हॉल
एवं बरेका कारखाने के पूर्वी गेट पर स्वच्छता एवं नो यूज़ आफ सिंगल प्लास्टिक से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिससे की अधिकारी कर्मचारी आते जाते जागरूक होते रहें ।

दिनांक 21 व 22 सितंबर को लाउडहेलर के माध्यम से बरेका कारखाना के स्टोर डिपो, लोको फ्रेम शाप मे स्वच्छता संबंधित जन-जागरूकता का आयोजन किया गया, साथ ही कर्मचारियों द्वारा अपने अपने कार्यस्थल की साफ सफाई एवं पंफ्लेट का वितरण करते हुए स्वच्छता संबंधित जन-जागरूकता की गई।

दिनांक 23 सितंबर को बरेका इंटर कालेज में बच्चो में स्वच्छ आहार , स्वच्छ नीर एवं स्वच्छता सम्बंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, जिसके अंतर्गत बरेका इंटर कालेज के शिक्षको एवं छात्र-छात्राओं को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक व संरक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक कक्षा के छात्र– छात्राओं को स्वच्छ आहार , स्वच्छ नीर एवं स्वच्छता ,पर्यावरण तथा “नो युज आफ सिंगल वेस्ट प्लास्टिक” पर शिक्षित किया गया साथ ही सभी छात्र– छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

दिनांक 25, 26 सितंबर को अधिकारी अतिथि गृह, अधिकारी विश्राम गृह एवं कारखाना व कार्यालय कैंटीन कर्मचारियों में स्वच्छ आहार , स्वच्छ नीर एवं स्वच्छता सम्बंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक कैंटीन कर्मचारियों को स्वच्छ आहार , स्वच्छ नीर एवं स्वच्छता ,पर्यावरण तथा “नो युज आफ सिंगल वेस्ट प्लास्टिक” पर शिक्षित किया गया साथ ही साफ़ सफाई का भी निरीक्षण किया गया एवं सभी कैंटीन कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

दिनांक 27 सितंबर को संरक्षा विभाग व “मंथन”,बरेका तथा कारखाने में कार्यालयों की साफ सफाई ,पुराने रिकार्ड,अनुपयोगी सामान एवं फर्नीचर को हटाते हुए स्वच्छता से संबंधित जन-जागरूकता का आयोजन किया गया।

दिनांक 28 सितंबर को संरक्षा विभाग द्वारा संविदा सफाई कर्मियों को “मंथन”,बरेका में साफ सफाई व स्वच्छता से संबंधित जन-जागरूकता का आयोजन किया गया और उन्हे स्वच्छता शपथ दिलाई गई ।

दिनांक 29 सितंबर को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गो में किया गया । प्रतियोगिता मे बरेका परिवार के सदस्यो एवं बच्चों ने अपनी भागीदारी हर्षोल्लास के साथ बढ़- चढ़कर कर सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।

दिनांक 30 सितंबर को बरेका कालोनी और मार्केट मे स्वच्छता जागरुकता से संबंधित जन-जागरूकता का आयोजन किया गया, साथ ही सेंट जांस एम्बुलेंस बिग्रेड,सिविल डिफेंस एवं भारत स्काउट गाइड के सदस्यो द्वारा अलग अलग टीम बनाकर बरेका कालोनी और मार्केट मे सफाई करते हुए कॉलोनी के निवासियों को स्वच्छता से संबंधित जन-जागरूकता की गई।

01 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के आह्वान“ पर एक तारीख – एक घंटा – एक साथ “ थीम पर बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा के नेतृत्व में सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों व उनके परिजनों ने सूर्य सरोवर प्रांगण के साथ संपूर्ण बरेका परिसर में चिन्हित 350 से ज्यादा स्थानों पर साफ सफाई का मेगा श्रमदान आयोजित करते हुए बरेका वासियो को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित किया। इस श्रमदान से बरेका और अधिक स्वच्छ हुआ है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *