वाराणसी :- परम् पूज्यनीय सन्तशिरोमणी श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा जी महराज का लक्सा स्थित प्राकट्योत्सव तिथि अश्वनी कृष्ण पक्ष तृतीया 2 अक्तूबर सोमवार को श्रध्दा पूर्वक मनाया गया सीताराम यादव ने बताया की सर्वप्रथम श्री बाबा जी की मूर्ति का रुद्राभिषेक किया गया उसके पश्चात् श्री दत्तात्रेय प्रसाद अन्नधन आश्रम में स्थापित श्री महागणपति जी, माता महात्रिपुरसुन्दरी जी, श्री वेणु गोपाल ,ललिता राजराजेश्वरी , माता कामेश्वरी , श्री महाविष्णु , अगणित शालिग्राम ,अखण्ड नंदा दीप एवं बाबा जी मूर्ति का विशेष श्रृंगार, आरती- पूजन के पश्चात् प्रातः 11 बजे 108 वैदिक ब्राह्मणों को फलहारी प्रसाद एवं वस्त्र वितरण उसके पश्चात 12 बजे से 3 बजे 1001 साधु-सन्त महात्मा, विधार्थी ब्राह्मण एवं चार बजे से रात्रि 11 बजे तक भंडारा भक्तगण प्रसाद ग्रहण का आयोजन चलता रहा |
मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष डा0 पी0 डी0 पाटिल (पुणे) ट्रस्टी डा0 भाग्यश्री पाटिल, सचिव एवं ट्रस्टी मोहन लाल, सुधीर टण्डन , अशोक , सुरेश अत्री, अनिल ,व्यवस्थापक धीरेन्द शर्मा व शिवहरी , लोकेश, अनुज, अनूप , सोमनाथ अन्य देश- प्रदेश से आये हुए विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट भक्तजन शामिल हुए ||