वाराणसी । संदीप सिंह कृषक विकास ग्रामोद्योग संस्थान सिरिहिरा सेवापुरी वाराणसी के द्वारा देश के दो अनमोल रतन राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती अवसर पर विशाल खादी यात्रा निकली गई सेवापुरी से होते हुए तक्खु की बौली,अर्जुनपुर, परमहंस आश्रम गेट, से खादी बगिया लवायनडीह भीषमपुर,महादेव के दरबार में जन्मदिन की उपलक्ष में विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें सेवापुरी की क्षेत्रवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

खादी यात्रा को झंडी निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग तेलियावाग वाराणसी के साथ मंत्री संदीप सिंह ने रवाना किया । ग्राम प्रधान भीषमपुर राकेश कुमार सिंह जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन वाराणसी गांधी जयंती की शुभकामना अवसर पर स्वच्छता का अभियान चलाकर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जब गांव साफ सुथरा रहेगा तो मेरा देश साफ रहेगा जब गांव साफ रहेगा उत्तर प्रदेश साफ रहेगा तब भारत देश हमारा साफ रहेगा ।

जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य वोकल फार लोकल बने। संस्था के मंत्री संदीप कुमार सिंह ने क्षेत्र के कई हजार महिलाओं को रोजगार दिए हैं । जिससे इनके परिवार का भरण पोषण होता है सरस के मंत्री ने कहा कि हम अपनी कतिनो को शासन द्वारा आवास उपलब्ध कराते हैं उनके खाते में बोनस भिजवाते हैं । कृषक विकास ग्राम उद्योग संस्थान के मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी के द्वारा संस्था को जो अनुदान दिया जाता है गरीबों के लिए जो उनकी सोच रहती है उसके लिए मंत्री होने के नाते और कतिनो के तरफ से बहुत-बहुत आभार प्रकट करता प्रधान संघ जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने एक-एक कारीगरों से बातचीत की सारे कारीगरों ने कहा कि मन्त्रों ने हम लोगों को घर दिये मैं बहुत ही खुश हु । की संस्था के मंत्री द्वारा हम लोगों को घर बनवा दिया गया है हर महीने में 5 से ₹6000 तक काम कर लेता हूं मननिय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी का हम सब आभार प्रकट करता हूं । खादी यात्रा पखवाड़ा में जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , सुशील कुमार दुबे संस्था मंत्री संदीप सिंह ने सबको प्रसाद के रूप में भोजन करवाया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *