दिनांक 05.10.2023, विश्‍व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य सप्‍ताह के अवसर पर बरेका के प्राविधिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, ऑडिटोरियम हॉल में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता पर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बरेका महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में विभिन्‍न मानसिक बीमारियों के रोकथाम पर इसी तरह के जागरूकता सम्बन्धित कार्यक्रम को जारी रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्‍य चिकत्‍सा अधिकारी डा० देवेश कुमार ने बताया कि भारत में मानसिक बीमारियॉं काफी तेजी से बढ़ रही हैं और लगभग 15 प्रतिशत की आबादी इस बीमारी से किसी न किसी रूप में ग्रस्‍त है। वर्तमान में औद्योगिक सेट-अप में ये बीमारियॉं डिप्रेशन ,अवसाद स्‍ट्रेस ,तनाव तथा अवसादग्रस्‍त चिन्‍ता के रूप में प्रारम्‍भ होती है एवं कालांतर में गंभीर बीमारियों का रूप धारण कर लेती है। मानसिक बीमारियों का प्रतिशत भारतीय कारपोरेट कर्मचारियों में काफी अधिक 42.5 प्रतिशत तक रिपोर्ट की गयी है, जबकि उत्‍पादन सेक्‍टर में यह 14.25 प्रतिशत है। जो चिंतनीय है भारत में मानसिक बीमारियों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है, तथा इसी कारण से इसके अत्‍यधिक दुष्‍प्रभाव प्रकट हो रहे हैं, जिसके लिए जन-जाग्‍रूकता की अधिक आवश्‍यकता है ।
विश्‍व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर बरेका में आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के लिए वाराणसी के देवा इंश्‍च्‍यूट के निदेशक एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्‍सक डा० वेणुगोपाल झावर द्वारा बरेका औद्योगिक संस्‍थान में कार्यरत कर्मियों के लिए मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य एवं संबंधित मुद्दों पर व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत किया गया इस अवसर पर डॉ. अमरेश श्रीवास्तव, पूर्व प्रोफेसर, मनोचिकित्‍सक व प्रसिद्ध शोधकर्ता एवं लेखक, ओंटारियो इंस्टीट्यूट फॉर स्‍टडीज इन एजुकेशन, यूनीवर्सिटी ऑफ टोरंटो, कनाडा ने भी अपना व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत किया, ताकि मानसिक बीमारियों में हो रही वृद्धि की रोकथाम की जा सके । इस वर्ष मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य सप्‍ताह के थीम ‘’मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य ए‍क सार्वत्रिक मानव अधिकार है, “मेंटल हेल्थ इज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट” पर विस्‍तृत चर्चा की गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित श्रोतागणों के प्रश्‍नों व शंकाओं का समाधान किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्‍तव, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्री अजय श्रीवास्‍तव, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर श्री विनोद बमपाल, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, प्रधानाचार्य, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री जितेन्‍द्र अग्रवाल, जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार के अतिरिक्‍त बरेका कर्मचारी परिषद सदस्‍य सर्वश्री नवीन सिन्‍हा, श्री अमित कुमार यादव, ओबीसी एसोसिएशन के सदस्‍य श्री हरिशंकर यादव एवं राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री भारतीय रेलवे मजदूर संघ श्री राधा बल्‍लभ त्रिपाठी , महामंत्री डीएलडब्‍ल्‍यू मजदूर संघ श्री कृष्‍ण मोहन तिवारी, सदस्य श्री संजय कुमार, बरेका के अधिकारी कर्मचारीगण तथा चिकित्‍सालय के पैरामेडिकल स्‍टाफ सहित लगभग 350 लोग सम्मिलित हुए ।।

                                                                                                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *