वाराणसी 08 अक्टूबर संवाददाता :-
काशी क़ी विश्व प्रसिद्ध शिव बारात समिति ने आज सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि नगर प्रमुख अशोक तिवारी जीं थे ।
संस्था ने उन सभी संस्थाओं और नगर क़े गणमान्य लोगों क़ो सम्मानित किया ज़ो कुछ अलग समाज सेवा क़े क्षेत्र मे काम कर रहे है सम्मानित होने वालों में आर के चौधरी,दीपक बजाज,राहुल सिंह, उमाशंकर अग्रवाल,अग्रवाल समाज क़े सभापति संतोष अग्रवाल ,मारवाड़ी समाज क़े अध्यक्ष परसोत्तम भाई,महेश चौधरी, शशीधर इस्सर, मनोज केशरी बदरुद्दीन अहमद क़े अलावा हेल्पिंग हैंड, किशोर रोटी बैंक,राष्ट्रीय रोटी बैंक महिला महिला व्यापार मंडल , दीक्षा महिला संस्थान की संतोषी शुक्ला,पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल क़ी प्रिया राज़ अग्रवाल, वन्दना रघुवंशी, रोली रघुवंशी , सरोज पाल आदि का संस्था क़े अध्यक्ष जगदंबा तूलसयान ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों के साथ स्वागत किया ।
संस्था के संस्थापक दिलीप सिंह ने बताया क़ी काशी क़ी पहचान यहाँ क़े संस्कृति और परम्परा से है विकास क़े चकाचौध में परम्पराएँ समाप्त हों रही है काशी क़ी आत्मा मर रही है संस्था का उद्देश्य यहाँ के प्राचीन परम्परा क़ो बचाना और बनाए रखना है संचालन महेश माहेश्वरी और धन्यवाद संस्था क़े उपाध्यक्ष संदीप केशरी ने किया ।
उक्त अवसर पर शिव बारात क़े चालीस वर्षों पर आधारित dakumentari फ़िल्म दिखाया गया और चालीस वर्षी सेज़्यादा समय से निकलने वाली शिव बारात के फ़ोटो क़ी प्रदर्शनी लगाई गाई थीं ज़ो आकर्षण का केंद्र थीं ।।