लखनऊ में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के हाथों राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022 से सम्मानित होकर ज़िले का माँ बढ़ाने हेतु प्राथमिक विद्यालय फूलपुर,पिंडरा के प्रधानाध्यापक डॉक्टर पंकज सिंह को उनके आवास पर शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उ.प्र.वाराणसी की अध्यक्ष छवि अग्रवाल एवं महामंत्री अब्दुर्रहमा ने सम्मानित किया । पंकज सिंह ने कहा कि यह सम्मान बनारस के सभी कर्मठ एवं ईमानदार शिक्षकों को समर्पित है। पंकज सिंह ने बताया कि फूलपुर के इस विद्यालय को मैं 21 साल दिए हैं इसे अपनी मेहनत और पसीने से सींच कर ऊषर से उपवन के रूप में परिवर्तित किया आज यह बनारस का एक मॉडल स्कूल के रूप में जाना और पहचाना जाता है। वहीं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता सिंह बताती हैं कि पिछले 10 सालों से यह घर को भूल ही गए थे इनका सब कुछ विद्यालय ही था। सुबह को निकलते तो रात को वापस आते, हर वक्त विद्यालय की गुणवत्ता के लिए चिंतित रहते। इस अवसर पर छवि अग्रवाल , अब्दुर्रहमान , अरविंद सिंह, जहीर अख्तर, डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ,दीप्ति मिश्रा,प्रीति त्रिवेदी, मनीषा प्रसाद ,किरण चौधरी,रीता यादव और परमा विश्वास आदि मौजूद रहे।सब ने पंकज सिंह को बधाइयां दीं।