सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौध रोपण के तहत एवं श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली एवं अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के दिशा निर्देश में उपकार हॉस्पिटल सुंदरपुर वाराणसी के बच्चों और अध्यापक, अध्यापिका के साथ स्वच्छता अभियान संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिलीप पटेल भाजपा काशी प्रांत अध्यक्ष थे, विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन एवं श्री डाक्टर एस जे पटेल संस्थापक उपकार हॉस्पिटल ममता पटेल निदेशक उपकार हॉस्पिटल थी ।


मुख्य अतिथि महोदय ने हरी झंडी दिखाकर एक विशाल रैली को रवाना किए तथा सभी से आग्रह किया कि सभी लोग अपने आसपास के सरकारी संस्थानों,पार्कों को स्वच्छ रखें एवं अपने जन्मदिन शादी के सालगिरह आदि शुभ अवसरों पर एक-एक पौधे भी लगाये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सृजन संस्था के अध्यक्ष व गंगा हरीतिमा के ब्रांड एंबेसडर श्री अनिल सिंह जी ने की, कार्यक्रम प्रमुख रूप से उपकार हॉस्पिटल के निदेशक, अध्यापक अध्यापिकाएं एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व 95 बटालियन सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह ने जवानों के साथ पूरे जोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए,शत्रुघ्न पटेल भाजपा एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्य आदि लोगों ने भाग लिया, दिवाकर दुबे नगर निगम की टीम स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गंगा हरीतिमा के ब्रांड एम्बेसेडर श्री अनिल सिंह जी के द्वारा 95 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों व उपकार हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम वाराणसी के अध्यापक बच्चों एवं सीआरपीएफ के नौजवानों सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों को जल संरक्षण हेतु एवं स्वच्छता,पौध रोपण, पर्यावरण के लिए शपथ दिलाये ।।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *