वाराणसी. समाजवादी पार्टी वाराणसी की कैंट विधानसभा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव और पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा की ओर से मंगलवार को शहर के सदर अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड, महिला प्रसव व जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके सेवकों के बीच फल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कैंट विधानसभा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। सेवा भावना के लिए ही संगठन का गठन हुआ है और संगठन का मुख्य काम सेवा ही है। श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय सियासत में एक युग के अंत की तरह रहा. वह असल में जमीन के नेता थे. जमीनी संघर्ष करके उठे थे. इसीलिए उन्होंने राजनीति में इतनी लंबी पारी खेली, जो आमतौर पर सियासी नेताओं के लिए आसान नहीं होता. उनकी कहानी एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर सियासी शिखर तक पहुंचने और खुद अपनी मजबूत पार्टी खड़ी कर लेने की कहानी भी है.पहलवानी करने वाले और फिर उसके बाद टीचिंग पेशे में आने वाले मुलायम सिंह ने जीवन में हर धूप छांव देखे . कई दलों में रहे. कई बड़े नेताओं की शागिर्दी की. उसके बाद अपना दल बनाया. यूपी पर एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार राज किया. यूपी की पॉलिटिक्स जिन धर्म और जाति के मुकामों की प्रयोगशाला से गुजरी, उसके एक अहम भूमिका उन्होंने भी निभाई.
सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा की पुराने लोगों को अब भी याद है कि किस तरह लखनऊ में श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी 80 के दशक में साइकिल से सवारी करते भी नजर आ जाते थे. साइकिल से बहुत घूमे. कई बार साइकल चलाते हुए अखबारों के आफिस और पत्रकारों के पास भी पहुंच जाया करते थे. तब उन्हें खांटी सादगी पसंद और जमीन से जुड़ा ऐसा नेता माना जाता था, जो लोहियावादी था, समाजवादी था, धर्मनिरपेक्षता की बातें करता था. आज श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी याद में हम लोगों ने पंडित दीनदयाल अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में फल वितरण का किया।
फल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैंट विधानसभा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,
शिवनाथ यादव, रविन्द्र यादव, पूर्व मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, अभिजीत यादव, मुरली यादव पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सहित आदि मौजूद थे।