वाराणसी 11 अक्टूबर संवाददाता :- संस्था कृषक विकास ग्रामोंद्योग संस्थान सिरिहिरा सेवापुरी वाराणसी द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक (खादी पखवाड़ा) खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से गांधी जयंती को खादी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इसी क्रम में 11 अक्टूबर बुधवार कों सर्वोदय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनसेनपुर कपसेठी वाराणसी के 200 बालक – बालिकाओं द्वारा खादी उत्पादन केंद्र खादी बगिया भीषमपुर वाराणसी का अवलोकन किया गया | जिसमें खादी प्रदर्शनी ,खादी कताई,बुनाई ताना आदि बनाने के विधि को बड़ी उत्सुकता से देख बहुत प्रसन्न हुए साथ ही बच्चों एवं अन्य ग्रामीणों के साथ बौली बाजार से खादी बगिया भीषमपुर तक खादी यात्रा भी निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से सुशील दुबे संत राम पाल चंद्रबली पटेल आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया |

संस्था के मंत्री संदीप सिंह द्वारा बच्चों को खादी के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं जलपान कराकर बच्चों को सरस्वती देवी एवं स्कूल व्यवस्थापक को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

संस्था के मंत्री संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुरे देश में खादी यात्रा का कार्यक्रम 31 अक्टूबर 2023 तक निकाला जाएगा इसी क्रम में संस्था द्वारा सेवापुरी के आदि स्थानों पर माह भर खादी यात्रा स्कूल, कालेज में खादी प्रर्दशन आदि का अयोजन किया जाएगा ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *