वाराणसी 12 अक्टूबर संवाददाता :- उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, (उपभोकता मामले विभाग) भारत सरकार द्वारा रियायती दरों पर उपलब्ध कराये गये चना दाल (जिसका नाम भारत चना दाल है) एवं प्याज का विक्री, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एन. सी. सी. एफ) के माध्यम से वाराणसी के संपूर्ण क्षेत्र में आज से बिक्री प्रारम्भ कर दी गयी है ।
जिसके तहत वाराणसी के कैण्ट थानान्तर्गत मिन्ट हाउस चौराहे से चला दाल एवं प्याज से लदे 20 पिकअप वाहनों कों एन. सी. सी. एफ के अध्यक्ष (चेयरमैन) विशाल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर विक्री करने हेतु किया रवाना ।
इस शुभ अवसर पर एन. सी. सी. एफ के निदेशक अजय राय ,एन.सी.सी.एफ के अधिकारीगण, मनीस चड्ढा एवं राजेश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे । आपको बता दे की इसके पहले भी माह जुलाई एवं अगस्त 2023 में वाराणसी वासियों को रियायती दर पर उक्त संस्था (एन. सी. सी. एफ) के माध्यम से टमाटर बिक्री किया गया था जिससे आम उपभोक्ता लाभान्वित हुए थे अब भारत चना दाल एवं प्याज सरकार द्वारा रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया है जिसकी बिक्री 12 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गया है ।।