कुलदेवी श्री मां महालक्ष्मी के श्रृंगार एवं पूजन से होगा तीन दिवसीय आयोजन की शुरूआत ।।

वाराणसी:- अग्रकुल जनक श्री महाराजा अग्रसेन की जयन्ती के अवसर पर श्री काशी अग्रवाल समाज, वाराणसी तीन दिवसीय (13, 14 व 15 अक्टूबर 2023) भव्य आयोजन कर रहा है । जिसके तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिये गुरूवार को मैदागिन स्थित समाज कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर संयोजक हेमन्त अग्रवाल एवं सह-संयोजक अमित अग्रवाल ‘‘बाबी’’, प्यारे कृष्ण अग्रवाल ‘‘सीए’’ व दीपक अग्रवाल ‘‘लायन्स’’ ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह का शुभारम्भ 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार सायं अग्रवाल समाज की कुलदेवी लक्ष्मीकुण्ड, लक्सा स्थित श्री मां महालक्ष्मी जी के भव्य श्रृंगार एवं आरती से होगा ।

द्वितीय दिवस के आयोजन की जानकारी देते हुए सभापति संतोष अग्रवाल ‘‘हरेकृष्ण’’ एवं प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘‘कर्णघंटा’’ ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयन्ती की दूसरी शाम शनिवार को नवरात्रि की पूर्व संध्या माता भगवती को समर्पित करते हुए डांडिया का आयोजन किया जा रहा है ।

गणेश मण्डपम् नाटी इमली में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में दो हजार से अधिक अग्रसमाज के प्रतिभागी सम्मलित होगें इस दौरान विविध प्रतियोगिताएं (बेस्ट कपल, बेस्ट किंग एण्ड क्वीन, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट किड, बेस्ट सोलो डांस व बेस्ट इंटरटेनर) भी होगी, जिसकी निर्णायिका मिसेज इंडिया डा.आकांक्षा त्रिवेदी होगी ।

उन्होने बताया कि आयोजन के तीसरे और अन्तिम दिन रविवार को बांसफाटक स्थित शापुरी माल से अग्रकुल जनक श्री महाराज अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी इस दौरान मार्ग में कई स्थान-स्थान पर अग्रबंधु श्री महाराजा अग्रसेन की आरती व पुष्पार्चन करेंगे । शोभायात्रा चौक, नीचीबाग, बुलानाला होते हुए श्री अग्रसेन वाटिका मैदागिन पहुंचेगी । जहां श्री महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर श्री काशी अग्रवाल समाज, वाराणसी एवं समाज द्वारा संचालित सभी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा माल्यापर्ण के बाद शोभायात्रा टाउनहाल मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज पहुंचेगी ।

शोभायात्रा में सुसज्जित पालकी पर श्री महाराजा अग्रसेन का तैल्य चित्र विराजमान होगा साथ ही घोड़े, झांकी, बैण्ड आदि शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करेंगे वही शोभायात्रा में सबसे आगे अग्रसमाज का ध्वजावाहक घोड़े पर होगा जिसके बाद श्री महाराजा अग्रसेन रथ पर विराजमान होकर अपने 18 गोत्री वंशजों के पुत्रों के चलेंगे जिसके पीछे श्री अग्रसेन कन्या पी0जी0 कालेज, श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज, श्री अग्रसेन महाजनी विद्यालय के छात्र छात्राएं विद्यालय के बैण्ड के साथ एवं समाज के महिला समिति की सदस्याएं शोभायात्रा की शोभा बढ़ायेंगी ।

श्री अग्रसेन शिशु बिहार के नन्हे मुन्हे बच्चें अग्रकुल समाज की कुलदेवी श्री लक्ष्मी की झांकी के साथ चलेंगे जिसके बाद श्री काशी अग्रवाल समाज, वाराणसी एवं समाज द्वारा संचालित सभी संस्थाओं एवं अग्रसेन सेवी संस्थाओं के सदस्य महाराजा श्री अग्रसेन की सुसज्जित पालकी के साथ चलेगे साथ ही शोभायात्रा में अग्रवाल समाज द्वारा संचालित सभी स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी भी शामिल होंगे ।

समारोह के अगले व अन्तिम चरण में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन होगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.राधा मोहन दास अग्रवाल (सांसद,राज्य सभा व राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा) द्वारा पूर्व सभापति अरविन्द कुमार अग्रवाल (नन्हे भैया), अशोक जी सर्राफ एवं पूर्व प्रधानमंत्री बृजप्रकाश अग्रवाल (गोपाल जी), अशोक कुमार अग्रवाल (नाटी इमली) को अग्रसमाज के विकास में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा ।

इस दौरान श्री काशी अग्रवाल समाज, वाराणसी द्वारा संचालित सभी स्कूल-कालेजों श्री अग्रसेन कन्या पी0 जी0 कालेज, श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज, श्री अग्रसेन महाजनी विद्यालय, श्री अग्रसेन शिशु बिहार के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी साथ ही उन्होने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वो अधिक से अधिक संख्या में पारम्परिक परिधान पुरूष कुर्ता-पैजामा व अग्रवाली पगड़ी में एवं महिलाएं लाल व पीली साड़ी में शोभायात्रा में शामिल होकर शोभा बढ़ायें ।

इस अवसर पर मंत्री समाज राकेश कुमार जैन, कार्यक्रम व्यवस्थापक पवन अग्रवाल ‘‘चैतन्य श्री’’, सचिन अग्रवाल ‘‘आढ़त वाले’’, श्रीमोहन अग्रवाल, श्रुति जैन, मालिनी चौधरी, गरिमा टकसाली, अर्चना अग्रवाल, ममता अग्रवाल, गिरधरदास अग्रवाल, मोहन अग्रवाल (छत्ता तले), सतीश भूषण अग्रवाल, राजकिशोर चन्द्र अग्रवाल, पवन कुमार मित्तल, रिषिदेव अग्रवाल, मनीष कुमार शाह, हरीश कुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (डोरी वाले), मदन अग्रवाल ‘‘मिन्टू’’, अरविन्द जैन, गणेश अग्रवाल (सिद्धमाता) मौजूद रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *