वाराणसी । रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सतर्कता जागरुकता अभियान के परिप्रेक्ष्‍य में बनारस रेल इंजन कारखाना में “वेंडर्स के अनुमोदन प्रक्रिया और सामान्‍य गलतियों के विश्‍लेषण” पर विशेष व्‍याख्‍यान का आयोजन किया गया, जिसमें बरेका के सौ से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी. के. चौधरी ने मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा एवं मुख्य वक्ता श्री अरुण कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी, आर.डी.एस.ओ. का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया। प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के ऑडिटोरियम हॉल में सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री अरुण कुमार, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी, आरडीएसओ लखनऊ ने व्‍याख्‍यान में Vendor Approval Process में बरती जानेवाली सावधानियॉं, RDSO में इसके लिए बनाये गये standard प्रक्रियाओं के बारे में विस्‍तार से चर्चा की गई जिससे vendor development की प्रक्रिया सुदृढ़ हो। बरेका महाप्रबंधक श्री पांडा ने भी अधिक से अधिक vendor base में बढ़ोतरी किये जाने पर बल दिया। Vendor development एवं निविदाओं से संबंधित कुछ प्रश्‍नों का समाधान किये जाने हेतु मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, आर.डी.एस.ओ., श्री अरुण कुमार द्वारा प्रकाश डाला गया। आज के व्याख्यान का थीम “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें”।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री पांडा ने अपने सम्बोधन में बताया कि वेंडरो की चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होनी चाहिए एवं सामानों की गुणवत्ता में जरा भी निम्नता पाई जाने पर तुरंत कारवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक बीमारी है जिसे जागरूकता, समयनिष्ठा एवं परिशुद्धता के साथ हराया जा सकता है । अंत में उपस्थित अधिकारियों द्वारा वेंडर स्पिसिफिक प्रश्न पूछे गए जिसका व्याख्यानकर्ता द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री शिशिर दत्त, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद बमपाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान, प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, वरि. उप महाप्रबंधक श्री विजय, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *