वाराणसी 15 अक्टूबर संवाददाता :- ग्रुप केन्द्र चन्दौली के प्रांगण में महिला मोटरसाइकिल दल का विदाई समारोह कार्यक्रम मुख्य अतिथि दर्शना सिंह, सांसद, राज्यसभा, दलजीत सिंह चौधरी भा.पु.से, विशेष महानिदेशक, सी.आर.पी. एफ एवं सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, लखनऊ के गौरवमयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ |
फ्लैग ऑफ समारोह के दौरान ग्रुप केन्द्र चन्दौली द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सी.आर.पी.एफ में तैनात महिला कर्मियों के शौर्य एवं वीरता से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन किया गया जिसके उपरांत दर्शना सिंह, सांसद, राज्यसभा, दलजीत सिंह चौधरी,भा.पु. से विशेष महानिदेशक, राकेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र चन्दौली ने यशस्विनी अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे में जनता को अवगत कराया एवं सी.आर.पी.एफ महिला बाईकर्स दल को सफल यात्रा के लिए शुभकामनायें देते हुए ग्रुप केन्द्र चन्दौली से प्रयागराज हेतु हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया |
ग्रुप केन्द्र चन्दौली से रवाना होने के उपरांत सी.आर.पी. एफ की महिला बाईकर्स दल का रोटरी क्लब द्वारा शहीद उद्यान वाराणसी में स्वागत समारोह किया गया जहां सी.आर.पी.एफ की महिला बाईकर्स दल ने इस अभियान का उद्देश्य एवं अपने अनुभव को साझा किया |
उक्त कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा सी.आर.पी.एफ महिला बाईकर्स दल को अगली यात्रा के लिए शुभकामनायें देते हुए प्रोत्साहित कर रोटरी क्लब, वाराणसी से प्रयागराज हेतु हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया ||