वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक विधवा महिला हाथ जोड़कर एक बैंक के बाहर सरकार से अपनी EMI आधि करने की लगाई गुहार।
महमूरगंज स्थित एक निजी फाइनेंस बैंक के बाहर पीड़ित परिवार बैठा धरने पर ढेलवरिया के संतोष शर्मा ने बताया कि 2021 में एक निजी स्मॉल फाइनेंस बैंक से 15 लाख रुपए का होम लोन लिया। भुगतान हर माह 21200 रुपया 22 महीना किस्त जमा की साड़ी कारोबार में विश्वस्तरीय मंदी होने के कारण दिन प्रतिदिन व्यापार की स्थिति खराब होने की वजह से बैंक की EMI न भर पाने पर कई बार बैंक को लिखित जानकारी दी गई। लेकिन बैंक कुछ सुनने को तैयार नहीं लगातार बैंक द्वारा हमारे परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पूरे परिवार ने बैंक के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। और अपनी मांग रखी की मेरी EMI की किस्त आधी की जाए व एक वर्ष का समय दिया जाए।
