वाराणसी 20 अक्टूबर संवाददाता :- दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था सत्य सनातन सेवा संस्थान ट्रस्ट की वाराणसी शाखा के एक वर्ष पूर्ण होने पर अस्सी घाट स्थित कोविलूर मठ में राष्ट्र के सुख समृद्धि की कामना के संकल्प के साथ काशी के वैदिक विद्वान पंडित धनंजय खूंटे के आचार्यत्व में वैदिक विद्वानों ने यज्ञ संपन्न कराया ।
कार्यक्रम संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड ने बताया कि सत्य सनातन सेवा संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी मुक्तानंद सरस्वती जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित समारोह में समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली पांच विशिष्ट विभूतियों के वेंकटरमण घनपाठी, स्वामी अखंड सम्राट आनंद, राजेश अग्रवाल जीएन , श्रीमती वंदना सिंह , साक्षी पांडेय आदि को श्री शक्ति सम्मान से अलंकृत किया गया ।
सभी विभूतियों को संस्था के अध्यक्ष स्वामी मुक्तानंद सरस्वती जी महाराज ने अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र एवं रुद्राक्ष भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तों के बीच भव्य भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया अतिथियों का स्वागत स्वामी मुक्तानंद सरस्वती जी महाराज ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्य सनातन सेवा संस्थान वाराणसी शाखा के अध्यक्ष पंडित रोशन उपाध्याय , कोविलूर मठ के प्रबंधक बालू स्वामी, कार्तिकेयन, दीपक सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।।