बनारस रेल इंजन कारखाना में 64वां पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। 21 अक्टूबर सन 1969 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जाँबाज सैनिकों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमे हमारे 10 रण बांकुरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्ही की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस/अर्ध सैनिक बल द्वारा शहीदों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । बरेका रेलवे सुरक्षा बल बैरेक में आयोजित कार्यक्रम में श्री रणवीर सिंह चौहान, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, बरेका, वाराणसी द्वारा सम्पूर्ण देश के रेलवे सुरक्षा बल के 13 बल सदस्यों के नाम को पढ़ कर उनके सर्वोच्च बलिदान को स्मरण किया गया। उक्त अवसर पर शहीदों की याद में मौन धारण के उपरांत पुष्पांजलि अर्पित की गई । उक्त परेड में श्री आई. पी. सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त, श्री के. के. सिंह, निरीक्षक, श्री प्रमोद लकड़ा, निरीक्षक, श्री बी. के. राय, निरीक्षक, श्री जय सिंह यादव, उप निरीक्षक, श्री अनिल कुमार, उप निरीक्षक, श्री सतेन्द्र मिश्र, सहायक उप निरीक्षक, श्री सुरेन्द्र यादव, सहायक उप निरीक्षक, श्री उदय यादव, सहायक उप निरीक्षक, श्री उमेश, हेड कांस्टेबल, श्री अमित सिंह, कांस्टेबल सहित बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *