वाराणसी । चितईपुर क्षेत्र में कपड़ों के प्रतिष्ठित शोरूम द जेंटलमैन स्टोर का भव्य शुभारंभ आयुष मंत्री डॉ० दयाशंकर मिश्र दयाल गुरु द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें शोरूम के निदेशक जगदीश द्विवेदी एवं अंकित द्विवेदी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में गुड़गांव की प्रतिष्ठित कंपनी स्टाइलॉक्स और मार्क जिलियन के ब्रांडेड पैंट शर्ट जींस टी-शर्ट की 100 से अधिक रेंज उपलब्ध है जो ₹500 से लेकर ₹2000 तक में उपलब्ध है आगामी त्यौहार को देखते हुए काशी वासियों को दीपावली तक प्रत्येक खरीद पर 50% की छूट दी जा रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिकेत द्विवेदी, मोनिका द्विवेदी, सुशीला द्विवेदी, समेत काफी संख्या में गनमैन लोग उपस्थित थे ।।