वाराणसी 26 अक्टूबर संवाददाता :- भारतीय बाल अकादमी का आंचलिक अधिवेशन (नॉर्दर्न स्टेट्स) का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर 2023 तक वाराणसी में किया जा रहा है | कार्यक्रम के प्रथम दिन तीन कार्यशालाओं में बच्चों में बढ़ती एलर्जी, मानसिक स्वास्थ्य एवं गंभीर रूप से ग्रसित बच्चों हेतु वेंटीलेटर प्रशिक्षण पर आयोजित है 28 एवं 29 अक्टूबर को मुख्य कॉन्फ्रेंस स्थानीय होटल डबल ट्री बाय हिल्टन वाराणसी में आयोजित किया गया है इसमें पूरे देश के करीब 55 लोगों को व्याख्यान होगा तथा कॉन्फ्रेंस में 450 से 500 लोगों के भाग लेने का अनुमान है |
इस कांफ्रेंस का उद्घाटन 28 अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाल संघ के अध्यक्ष डॉ नवीन ठक्कर करेंगे तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय बाल अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उपेंद्र किंजवाडेकर, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी वी बसवराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पियाली भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासचिव डॉ विनीत सक्सेना, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रोहित अग्रवाल, डॉ बकुल जयंत पारीक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय निरंजन एवं सचिव डॉ विनीत त्यागी रहेंगे |
इस कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि का बच्चों में कोविड के बाद टीकाकरण की स्थिति पर मुख्य व्याख्यान होगा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष संकल्प संपूर्ण स्वास्थ्य पर अपना व्याख्यान देंगे इस कार्यक्रम का मुख्य थीम पर आधारित व्याख्यान एप्लीकेशन ऑफ़ ए आई इन हेल्थकेयर पर डॉ प्रणव शर्मा का व्याख्यान होगा वह स्वास्थ्य क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे |
इस कांफ्रेंस के मुख्य रूप से ऑटिज्म, डेंगू में मृत्यु दर कम कैसे करें, नई डायग्नोस्टिक टेक्निक्स, बच्चों में बढ़ते डिप्रेशन एवं सुसाइड, मानसून में होने वाली बीमारियों पर विशेष रूप से सत्र आयोजित किए गए हैं |
इस कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष प्रोफेसर ओ पी मिश्रा, डॉ एम के गुप्ता, डॉ बृजेश कुमार एवं आयोजक सचिव डॉ अशोक राय, डॉ आलोक भारद्वाज, डॉ डी एम गुप्ता है तथा कार्यक्रम के सचेतक गणों में डॉ मधुकर पांडे, डॉ विजय गुप्ता, डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ राजीव रंजन, डॉ संजय पटेल है |
इसके अतिरिक्त विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों में विभिन्न मेडिकल कॉलेज से आए 32 शोधार्थी अपने शोध सत्र भी पढ़ेंगे ||