वाराणसी 26 अक्टूबर संवाददाता :- जश्न फैशन लाइफस्टाइल के करवाचौथ और दिपावली के उपलक्ष्य में एक भव्य मेले का आयोजन 26 अक्टूबर गुरुवार को शुभम लॉन महमूरगंज वाराणसी में हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में उषा कैजरीवाल एवं गोविंद केजरीवाल और उमा बजाज एवं दीपक बजाज, शालिनी मेहरा, मीना त्रिवेदी, विशिष्ठ अतिथी पूजा टंडन, गिन्नी भाटिया, मोना चक्रवर्ती, डा. शाहीन ने दीप प्रज्वल्लित कर किया उदघाटन ।
मेले में 70 के करीब विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए जो कि देश के अलग -अलग शहरों जैसे जयपुर, कोलकता, नई दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, इन्दौर, अमृतसर, सूरत, देहरादून , मिर्जापुर आदि के साथ-साथ वाराणसी और आस-पास की भी कई नायाब व कलात्मक वस्तुओं के स्टाल्स लगे थे जिनको खास दिपावली और करवाचौथ को केंद्रित कर लगाए गए थे । इस मेले में कपड़ों, चादरों , बंदनवार, आर्ट ज्वेलरी, फर्नीचर और हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स, कार्पोरेट गिफ्ट, होम मेड आइसक्रीम, दिल्ली के हेल्थी स्नैक्स एवं नमकीन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे ।
बनारस में पहली बार किसी प्रदर्शनी में रियल ज्वेलरी का भी स्टाल लगाया गया है जहाँ जमकर खरीदारी कर महिलाओं ने जश्न मेले को भरपूर सराहाते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की घरेलू उपयोग की वस्तुओं का संकलन मिलना अद्भुत है । वहीं पंचायत का अड्डा की तरफ से विभिन्न प्रकार के स्नैक्स और शेक के स्टाल बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे । महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु लगाए गए जश्न मेला का वाराणसी शहर में आठवां वर्ष है जिसका आयोजन नीतू मुरारका, साक्षी कपूर और नैंसी बत्रा करती हैं सभी अतिथियों ने जश्न टीम की भरपूर तारीफ की और उत्साह वर्धन किया ।।