खेलेगा भारत, बढ़ेगा भारत’ के अंतर्गत वॉलीबॉल महासंग्राम, उत्साह और सफलता की ओर एक कदम ||
वाराणसी :- डालिम्स सनबीम समूह और हॉस्टल के रोहनियाँ शाखा में 28 अक्टूबर शनिवार को चार दिवसीय सी०बी०एस०ई० क्लस्टर-5 वॉलीबॉल बालक वर्ग टूर्नामेंट 2023 का उद्घाटन हुआ | उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय बॉलीवॉल के कप्तान विनीत कुमार चौधरी एवं सी०बी०एस०ई० पर्यवेक्षक राजकुमार यादव एवं सी०बी०एस०ई० तकनीकी रविंदर पाल सिंह का स्वागत डैलिम्स सनबीम समूह के अध्यक्ष प्रदीप ‘बाबा’ मधोक निदेशिका पूजा मचोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक, अतिरिक्त निदेशिका अलीशा मधोक वालिया, अतिरिक्त निदेशिका फिजा मधोक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरमीत कौर पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया |
सर्वप्रथम प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों ने पाइप बैंड के साथ मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर अतिथियों को सलामी दी तत्पश्चात विद्यालय के हेड व्याय द्वारा सभी प्रशिक्षक, प्रबंधक एवं टीम कैप्टन को मैत्रीपूर्ण एवं ईमानदारी पूर्वक भाग लेने हेतु शपथ दिलाया गया |
इस अवसर मुख्य अतिथि विनीत कुमार चौधरी ने मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल के शुभारम्भ की घोषणा किया | तदोपरांत मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय बॉलीवॉल टीम के कप्तान विनीत कुमार चौधरी का स्वागत डैलिम्स सनबीम समूह के अध्यक्ष प्रदीप ‘बाबा’ मधोक निदेशिका पूजा मधोक अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक अतिरिक्त निदेशिका अलीशा मधोक वालिया, अतिरिक्त निदेशिका फिजा मधोक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरमीत कौर ने मंगलाचरण के साथ संस्थापकद्वय डॉ० अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया |
इसी क्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या गुरमीत कौर ने सभी उपस्थित सम्मानित अतिथिगण का स्वागत करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है यहाँ हम सभी लोग सभी खिलाड़ियों के साथ हैं जो अपनी मेहनत, प्रतिबद्धता और सामूहिक रूप से काम करने के माध्यम से विद्यालय का नाम रौशन करेंगे |
अध्यक्षीय भाषण में संस्था के अध्यक्ष महोदय ने विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रशिक्षको, प्रबंधको और प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज हम सब सी०बी०एस०ई० क्लस्टर-5 वॉलीबॉल बालक वर्ग टूर्नामेंट 2023 आयोजन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित हैं | यह टूर्नामेंट हमारे विद्यालय के लिए एक बड़ा कदम है जो हमारे छात्रों को अद्वितीय और महत्वपूर्ण योगदान देने का मौका प्रदान करता है यहाँ सभी छात्र बॉलीवॉल के माहिर नहीं है बल्कि ये अपने – अपने विद्यालय की गरिमा और गर्व के प्रतीक भी है |
टूर्नामेंट के दौरान हमें अपनी टीम को नहीं सिर्फ विजय प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध करना होगा बल्कि ये एक दूसरे के साथ संघर्ष करके और मैदान पर एक सजीव और उत्साहित खेल के रूप में प्रतियोगिता करेंगे मैं जानता हूँ टीमें अपने संघर्ष एवं समर्पण के साथ उद्देश्य प्राप्त करेंगी और हम सभी लोग इस टूर्नामेंट को एक यादगार एवं महत्वपूर्ण अवसर के रूप में मनायेंगे | अतः मै चाहता हूँ कि सभी उपस्थित लोग इस खेल को एक उत्सव एवं आत्मसमर्पण के रूप में देखें और टीमों को विद्यालय की गरिमा और गर्व के साथ अगले उच्च स्तर पर जाने के लिए प्रोत्साहित करें | इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार को प्रातः 8:30 बजे से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रूद्राक्ष बैंड ग्रीटिंग हारमोनी गीत एवं फ्यूजन बीट्स नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया |
बॉलीवॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय टीम के कप्तान विनीत चौधरी ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सी०बी०एस०ई० क्लस्टर-5 वॉलीबॉल बालक वर्ग टूर्नामेंट 2023 के अवसर पर मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आप एक अद्वितीय एवं उत्साह भरा सफर पर जा रहें हैं | यह टूर्नामेंट आपके लिए एक बड़ा मौका है जहाँ आप अपने खेल कौशल और सामर्थ्य का प्रदर्शन कर सकते हैं आपने अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ कई महीनों से तैयारी की है और आज सफलता की ओर एक बड़ा कदम है |
संस्था की निदेशिका पूजा मधोक ने अपने उद्भाषण में कहा कि हमारे विद्यालय की बॉलीवॉल प्रतियोगिता में आए हुए बॉलीवॉल टीम के प्रशिक्षक, मैनेजर, कैप्टन एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बॉलीवॉल टीम के प्रतियोगिता में अग्रणी भूमिका निभाने में मैनेजर एवं प्रशिक्षक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है उन्होंने खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए काम किया है और टीम को प्रबल बनाने के लिए सख्त मेहनत की है आज के दिन हम उनकी मेहनत, संघर्ष एवं समर्पण की सराहना करते हैं टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करती हूँ कि वे अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करें और इस टूर्नामेंट को सफल बनायें |
विद्यालय के अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक, फिजा मधोक उपस्थित खिलाड़ियों और बॉलीवॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉलीवॉल हमारे विद्यालय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह हमारे छात्रों को उनके खेल कौशल और समूह में काम करने महत्त्वपूर्ण शिक्षा देता है मुझे गर्व है कि खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार किया है जो आज यहाँ है ताकि हम लोग आज उनका समर्थन कर सके |प्रिय खिलाड़ियों यह अवसर आपका है यह आपके हौसले एवं दृढ संकल्प से प्रदर्शन करने का समय है हम जानते हैं कि आप यह कर सकते हैं हम सभी का आशीर्वाद आप के साथ है आपके कदम सदैव सफलता की ओर बढ़े |
तत्पश्चात सी० बी० एस० ई० क्लस्टर-5 वॉलीबॉल बालक वर्ग टूर्नामेंट 2023 के नियमों का पालन करते हुए सी०बी०एस०ई० के पर्यवेक्षक राजकुमार यादव के पर्यवेक्षण में रोहनियाँ के बॉलीवॉल के सभी 6 कोर्टो पर आरम्भ हुआ |
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच डॉ० अमृतलाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल रोहनियाँ डालिम्स सनबीम एवं आदित्य नारायण पब्लिक स्कूल वाराणसी के बीच कोर्ट नं0-1 पर आरम्भ हुआ यह प्रतियोगिता शाम 8:00 बजे तक चली |
सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ शाम 7:00 बजे से शुरू हुआ जिसमें अनेक कार्यक्रमों के साथ ‘स्ट्रेंथ ट्रुप नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया |
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति, शिक्षकगण, छात्र- छात्राएँ, विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागी, प्रबंधक एवं प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे ||