वाराणसी 28 अक्टूबर संवाददाता :- कैण्ट रोडवेज स्थित काशी के प्रथम कॉरपोरेट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के सभागार में 28 अक्टूबर शनिवार कों पत्रकार वार्ता का किया गया आयोजन | पत्रकार वार्ता के माध्यम से सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत अत्याधुनिक हृदय चिकित्सा सेवा के शुभारंभ के बारे में दी गयी विस्तृत जानकारी | आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत मध्यम एवं निम्न वर्गीय समाज के लोगों को कम पैसे में आधुनिकतम हृदय चिकित्सा सेवा (बाईपास सर्जरी, एंजीयोप्लास्टी-स्टेन्ट लगाना, पेसमेकर, वाल्व प्रत्यारोपण, कोरोनरी एंजीयोग्राफी, 2डी इको , टीएमटी , हॉल्टर, इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी, वक्षीय सर्जरी एवं फेफड़े के ट्यूमर की सर्जरी आदि) प्रदान की जाती है |

जैसा कि विदित हो कि कैण्ट रोडवेज स्थित सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल पूर्वाचल का प्रथम कॉरपोरेट सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल है जहाँ पर बड़े शहरों की तरह चिकित्सा सुवधायें रियायती मूल्य पर उपलब्ध करायी जाती है इस हॉस्पिटल में मरीजों को अपने घर जैसे माहौल में ईलाज किया जाता है |

इस अवसर पर डॉ. मोहित सक्सेना (सीटीवीएस सर्जन), डॉ. भूपेन्द्र वर्मा (कार्डियोलॉजिस्ट) ने आधुनिक हृदय चिकित्सा पद्धति पर विशेष रूप से व्याख्या दी | सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में मुख्यतः हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, कैंसर सर्जरी, जनरल सर्जरी, ट्रामा, घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, गैस्ट्रो एवं लीवर डिपार्टमेंट आदि विभागों की सुविधायें उपलब्ध है |

पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यतः मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सफीर हैदर, वाइस प्रेसीडेंट सुमित सैनी एवं यूनिट हेड आदित्य झा सहित इत्यादि उपस्थित रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *