वाराणसी 29 अक्टूबर संवाददाता :- लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी द्वारा पाणिनि कन्या महाविद्यालय महमूरगंज मे रविवार कों सैनिटरी पैड डिस्पोजल मशीन को दिया गया | इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा गुप्ता थी वहीं डॉ. उषा गुप्ता ने क्लब की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा काम किया गया है इस मशीन से काफी सहूलियत हो जायेगी विद्यालय की कन्याओं को जिसकी बहुत जरूरत है |
अध्यक्ष ला. आलोक अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय की प्रिंसिपल ने सैनिटरी डिस्पोसल मशीन की आवश्यकता विद्यालय को है अगर आपके क्लब के द्वारा सम्भव हो तो इसको आप विद्यालय में लगवा दिजिए, क्लब द्वारा इस मशीन को विद्यालय में लगवा दिया गया है |
इस मौके पर क्लब के काफी संख्या में सदस्यों ने सहभागिता की | ला. रोहित, ला. वैभव ला. शैलेंद्र, ला. राकेश, ला. नवनीत, ला. गौरव, ला. गोविंद, ला. अनिल, ला. अंशुमान महिला सदस्यों मे पूजा, पीयूष, अनुप्रिया, डॉ. शालिनी, अंशुल, सुरेखा, हर्षा, इत्यादि लोग मौजूद रहे ||