
वाराणसी 29 अक्टूबर संवाददाता :- पुलिस लाइन स्थित पूर्वांचल नेत्रालय का भव्य शुभारंभ 29 अक्टूबर रविवार कों संकट मोचन के महान विशंभर नाथ मिश्रा , कौशल किशोर शर्मा कमिश्नर वाराणसी जोन, योगेश्वर नाथ मिश्रा कमिश्रर देवी पाटन गोंडा ,रविंद्र जायसवाल मंत्री उत्तर प्रदेश व शांतनु महाराज द्वारा दीप जलाकर किया गया |

इस अवसर पर डॉक्टर अखिलेश पांडे ने कहा की पूर्वांचल नेत्रालय विगत 10 वर्षों से क्षेत्र की सेवा मलदहिया पर कर रहा था लेकिन अब वह पुलिस लाइन पर नए और बेहतर कलेवर व विश्व स्तरीय तकनीक एवं सुविधा उन्नत मशीनों तथा अनुभवी चिकित्सकों के साथ उपलब्ध है |

इस मौके पर इस मौके पर डॉक्टर शैली मिश्रा ने कहा कि हम गरीबों तथा जरूरतमंदों का उपचार आयुष्मान भारत के अंतर्गत कर रहे हैं तथा पहले आँखों के उपचार के लिए इस क्षेत्र के लोगों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब इनकी सारी सुविधा एक ही छत के नीचे पूर्वांचल नेत्रालय में उपलब्ध है |

पूर्वांचल नेत्रालय के डायरेक्टर बृजेश पांडे ने बताया कि जटिल्टन नेत्र रोगों की जांच एवं इलाज के लिए विश्व स्तरीय आधुनिक मशीन आक्टो,एंजियोग्राफी, उल्टा सोनोग्राफी, फील्ड एनालाइजर, ग्रीन लेजर, एलआईओ, विटेक्टोमी, फोको और माइक्रोस्कोप सहित इत्यादि उपकरण हमारे यहां उपलब्ध है |
इस उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद राजेश पांडेय ने किया ||