वाराणसी 29 अक्टूबर संवाददाता :- विएनआइ वाराणसी के छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार कों मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल के प्रांगण में बीएचयू टीम के सहयोग के साथ किया गया बीएनआइ वाराणसी जिसमें की सभी व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हैं और व्यापार को केंद्र में रखकर ही यह कार्य करती है ज्यादातर इसमें युवा लोग हैं |
सभी युवाओं ने काफी बढ़कर उसमें हिस्सा लिया उसमें महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा थी और लगभग दोपहर तक या आंकड़ा 300 के पार जा चुका था शाम तक उम्मीद है कि यह 400 के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन डाक्टर सेठ साहब एवं डॉक्टर एसपी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया और युवाओं से आवाहन किया कि इस तरह से लोगों की मदद इस महादान द्वारा करते रहें क्योंकि इससे चार जिंदगी बचा सकते हैं डॉक्टर एसपी गुप्ता जो की संस्थापक अध्यक्ष हैं आईएमए ब्लड बैंक 1982 में इसी उद्देश्य के लिए दिया था |
रक्तदान , ब्लड बैंक की समस्याओं को देखते हुए की उन्होंने इस आईएमए को प्रतिस्थापित करने का मन बनाया था शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल में सीएमओ संदीप चौधरी ने रक्तवीरो को सर्टिफिकेट किया और बनी को नागपल के लिए बहुत ही सरधुवा दिया |
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आयुष नर्सरी चेयरपर्सन अमन मेहरा एवं अर्पित सराफ के साथ राजेश गुप्ता नीरज पारिख एवं 17 सदस्य टीम पूरी मुस्तादी के साथ दोनों प्रांगण एवं बीएचयू टीम के साथ पूरे उत्साह से रक्तदान करवाने में लगी थी जिसका सुखद परिणाम यह सामने आया |
संजय बनर्जी, आकाश बाथम, स्मिता साहू, सीमा आसवानी, पीयूष अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता मयंक अग्रवाल, ओम प्रकाश, विवेक केशरी, रितेश अग्रवाल, प्रतीक लालवानी अनशित गिनोदिया,रोहित गुप्ता, डाक्टर सैयद मानर , अमन जयसवाल 12 बीएनआइ चैप्टर के को- ऑर्डिनेटर बनाए गए थे जिससे पूरा रक्तदान शिविर एक उत्सव रूपी आयोजन में तब्दील हो गया ||