वाराणसी :- एक टीम एक सपना स्तन कैंसर एक अविश्वसनीय रूप से कठिन बीमारी है जिससे लड़ना या किसी प्रियजन को इससे गुजरते हुए देखना मुश्किल है इससे बचाव औए जागरूकता बेहद जरूरी है | इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी ग्रेटर ने गिलट बाज़ार स्थित करौली डायग्नोस्टिक सेंटर में 50 महिलाओं का मेमोग्राफी टेस्ट कराने की मुहिम की शुरुआत की है जिसमे इनर व्हील सदस्यों के साथ साथ गरीब जरूरतमंद महिलाओं का टेस्ट क्लब द्वारा कराया गया |
क्लब की अध्यक्ष निशा सिंह ने बताया कि 35 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं को समय पर यह टेस्ट ज़रूर करना चाहिए | इस मौके पर क्लब सचिव शिप्रा भार्गव, इंदु रतन, धारिणी गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, शालिनी रस्तोगी, अनिता गिनोडिया , नीलम आनंद एवं कविता शाह मौजूद रहीं ||