वाराणसी 01 नवंबर संवाददाता :- मामला वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित नाटी इमली गणेश मंडपम का है जहां किरन शर्मा पुत्री बालकृष्ण शर्मा, निवासिनी अरिहन्त नगर कालोनी फेज-1 सिंहपुर थाना सारनाथ जिला वाराणसी की निवासिनी है। प्रार्थिनी का भाई दिवाकर शर्मा संस्कार ग्रुप के नाम से इवेन्ट एण्ड पार्टी प्लानर का काम अश्वनी सिंह के साथ काम कर रहा था अश्विनी सिंह एस.एस. ब्रेन्च मार्क इवेन्ट्स का मालिक है। दिनांक 21.10.2023 को गणेश मण्डपम नाटीइमली थाना चेतगंज वाराणसी में साथ 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक डाण्डिया रास महोत्सव सन 2023 का आयोजन प्रार्थिनी के भाई दिवाकर शर्मा और अश्विनी सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर किया था जिसमें फाइनेंसर राहुल सफारी, मुख्य बाउंसर इमरान अली, ईवेन्ट आयोजनकर्ता मोइज अली, सोशल मीडिया अकाउण्ट हैण्डलर विपासा चौरसिया, मेरा भाई दिवाकर शर्मा, अश्विनी सिंह व उक्त अन्य लोग डाण्डिया रास माहेत्सव को सफल बनाने के लिए दिनांक 19.10.2023 से कार्यक्रम होने तक होटल एच.एच.आई. लहुराबीर वाराणसी में रूक कर कार्यक्रम के मैनेजमेण्ट की प्लानिंग कर रहे थे।21.10.2023 रात्रि लगभग 09:05 बजे प्रार्थिनी के भाई ने अपने WHATSAPP ACCOUNT STATUS पर विडियो अपलोड किया जिसमें उसने उक्त लोगों से डरकर मम्मी-पापा से माफी माँगते हुए आत्म-हत्या की बात कही। प्रार्थिनी स्टेटस देखते ही प्रार्थिनी दौड़कर स्टेज के पास गई और इमरान बाउंसर से अपने भाई के बारे में पूछा तो उसे बताया कि दिवाकर चेतगंज थाने पर है, अश्विनी उसे लेने गया है, प्रार्थिनी तुरन्त चेतगंज थाने गई तो पता चला यहाँ दिवाकर नहीं आया है ना कोई प्रकरण है। प्रार्थिनी अपने करीबियों को लेकर राजघाट पुल गई (जहां पर उसने वीडियों बनाई थी वहाँ कुछ पता न चलने पर तुरंत 112 पर फोन करवाई लेकिन पुलिस नहीं आयी। प्रार्थिनी ने अश्विनी व उक्त अन्य लोगों से अपने भाई के बारे में पूछने के लिए सम्पर्क किया लेकिन कोई रेस्पान्स न मिलने पर प्रार्थिनी का भाई प्रभाकर शर्मा अश्विनी के घर गया तो अश्विनी ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि “तुम लोगों की मेरे घर जाने की हिम्मत केसे हुई। तुम लोग उस गली से निकल नहीं पाओगे।” प्रार्थिनी अपने भाई के अपहरण का आत्महत्या के लिए उकसाने या हत्या किये जाने के बाबत उक्त लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु याना आदमपुर गई, लेकिन पुलिस ने पूरा प्रकरण नाटी इमली का होने का हवाला देकर टाल दिया, प्रार्थिनी थाना-चेतगंज आयी तो चूंकि विडियो राजघाट की है कहकर वापस आमदपुर भेज दिया। प्रार्थिनी पुनः आदमपुर थाने गई, वहाँ कोई सुनवायी न होने पर प्रार्थिनी अपने करीबियों के साथ रातभर अपने भाई को खोजी अगले दिन दिनांक 22.10.2023 को प्रार्थिनी पुनः थाना-चेतगंज गई तो वहां मौजूद चौकी इन्चार्ज नाटी इमली अशोक सिंह ने धमकी देते हुए कहा “तुम लोगों का मुकदमा दर्ज नहीं होगा और जिदृ करोगी तो तुम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करूंगा नहीं तो थाना सारनाथ जाओ।” प्रार्थिनी डरकर थाना सारनाथ गई वहाँ पर भी पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज करने के बजाए गुमशुदगी दर्ज किया। उक्त लोग प्रार्थिनी के भाई से धमकाकर पैसा लेकर उसको या तो वही गायब किये हैं या उसको आत्महत्या के लिए मजबूर किये हैं।
प्रार्थिनी की कहीं भी सुनवाई न होने पर प्रार्थिनी ने दिनांक 25.10.2023 को दोषियों के खिलाफ एफ०आई०आर० दर्ज कर कानूनी कार्यवाही का आदेश देने हेतु श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र दी तो श्रीमान जी ने प्रार्थिनी को कार्यवाही का आश्वासन देकर ए०सी०पी० चेतगंज के यहां भेजा। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी ए०सी०पी० चेतगंज द्वारा प्रार्थिनी का एफ०आई०आर० तक दर्ज नहीं करायी गयी। और न ही दोषियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की गयी।
अतः श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने व प्रार्थिनी के भाई का तत्काल पता लगाने हेतु थाना प्रभारी चेतगंज को आदेशित करने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *