रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना में मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सतर्कता विभाग द्वारा प्रथम दिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के साथ शुरू हुए कार्यक्रमों की शृंखला के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में बरेका सतर्कता विभाग द्वारा पश्चिम रेलवे के सेवानिवृत वरिष्ठ डीपीओ श्री शांतनु अंबेडकर द्वारा “डी एण्ड एआर” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर लाभान्वित हुए साथ ही छात्रों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता के उद्देश्य से सतर्कता विभाग द्वारा बरेका परिसर स्थित बाल निकेतन विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता एवं बरेका सेंट जॉन्स विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था ।।