वाराणसी :- मारवाडी युवा मंच गंगा शाखा वाराणसी की ओर से महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में 2 नवंबर गुरुवार को डांडिया महारास रंगतारी का आयोजन किया | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और गणेश वंदना से किया गया जिसमें अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल के साथ सभी पूर्वाध्यक्षो ने भागीदारी की इस बार का मुख्य आकर्षण स्मिता बरनवाल का लाइव म्यूजिक रहा जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से आयोजन में चार चांद लगा दिए | संस्था की सदस्याओं प्रीति अग्रवाल प्रीति बाजोरिया सुलेखा अग्रवाल सुगंधा केजरीवाल रितु शाह प्रेरणा बाजोरिया सुनीता कंदोई श्रुति ने शानदार गरबा नृत्य किया |
डांडिया प्रस्तुत किया तान्या, ज्योति अग्रवाल ,सुषमा अग्रवाल ,पूजा चौधरी, सुलेखा और सुगंधा ने सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया | कार्यक्रम का संचालन और संयोजन सुलेखा अग्रवाल और सुगंधा केजरीवाल ने किया |
डांडिया महोत्सव रंगतारी में आई सभी सदस्याओं का स्वागत व धन्यवाद शाखा सचिव प्रीति बाजोरिया और प्रचार मंत्री समता डीडवानिया ने किया ||