1600 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य, दन्त व नेत्र परीक्षण, 54 बच्चों को मिलेगा पावर का चश्मा

वाराणसी, 3 नवम्बर 2023 – मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में शुक्रवार को अभिनव पहल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, दन्त परीक्षण व नेत्र जाँच की गई। यह स्वास्थ्य कैम्प शहरी कम्पोजिट व प्राथमिक विद्यालय कबीर चौरा, पियरी, शिवपुर, पीसनहरिया, अर्दली बाजार, महमूरगंज, सुन्दरपुर, धुपचंडी में आयोजित हुआ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि अभियान पहल के तहत चयनित 10 स्कूलों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित आरबीएसके टीम के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान 10 स्कूलों के लगभग 1600 बच्चों का स्वास्थ्य, दन्त व नेत्र परीक्षण कर आवश्यक दवा वितरित की गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ संजय राय ने बताया कि 10 स्कूलों के समस्त उपस्थित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें गला संक्रमण, नेत्र संक्रमण, कान बहने, दाँत की बीमारी, स्किन इन्फेक्शन, एनीमिया, सर्दी, जुकाम, बुखार व अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों को दवाइयाँ दी गईं। कुल 54 बच्चों के नेत्र परीक्षण में दृष्टि दोष मिलने पर उनके चश्मे का पावर व नम्बर लेकर चश्मा बनवाने हेतु दे दिया गया है, जिसका वितरण आगामी कैम्प में किया जायेगा। सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण पुनः15 दिनों के अंतराल पर चिकित्सकीय टीम द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *