संगठन मंत्री विकास केशरी ने न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में नए युवाओं को आगे आने का किया आह्वान ||

वाराणसी 03 नवंबर संवाददाता :- भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे मजदूर एवं पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ द्वारा न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में 22 नवंबर 2023 को दिल्ली संसद भवन के जंतर मंतर पर विशाल जनसभा रैली ,धरना प्रदर्शन का आयोजन करने जा रही हैं जिसमें देश भर के लाखों सरकारी कर्मचारी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे मजदूर संघ से संबद्ध सभी यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता और वाराणसी मंडल से हजारों की संख्या में रेलकर्मी सम्मिलित होंगे | 3 नवम्बर शुक्रवार कों पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, वाराणसी मंडल द्वारा एक पत्रकार वार्ता कर 22 नवंबर 2023 को होने वाले धरना प्रदर्शन की दी पुख्ता जानकारी |

पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के जोनल महामंत्री बजरंगी दूबे ने कहा कि 2024 लोक सभा चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की मांग को मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया हैं सरकार को चाहिए कि कर्मचारी हित में जल्द से जल्द पुरानी पेंशन स्कीम लागू करें |

पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के मंडल मंत्री हरि नारायण शर्मा ने बताया कि इतने संघर्षों के बावजूद अब तक पुरानी पेंशन योजना लागू नही हुई हैं तो इसकी ज़िम्मेदार सरकार से ज्यादा मान्यता प्राप्त यूनियन हैं जो सरकार के साथ ट्रस्टी टीम के मेम्बर बने हुए हैं और ओल्ड पेंशन स्कीम की लड़ाई लड़ने का ढोंग कर सरकारी कर्मचारियों को मूर्ख बना रहे हैं |

पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन मंत्री विकास केशरी ने न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में नए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन योजना के तहत कार्यरत नए युवा साथी कर्मचारियों को सोशल मीडिया के साथ साथ सड़क से संसद तक आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए |

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, वाराणसी के सहायक मंडल मंत्री सर्वेश पांडेय, राजीव सिंह, रंजीत कुमार, महेंद्र नाथ, आर के गिरि, महेंद्र कुमार,रणजीत, अशोक, नंदलाल, लखन, दिनेश यादव, चंद्र प्रकाश तिवारी, दिवाकर आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *