महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने कक्षा संचालन को लेकर 3 नवंबर को एक आदेश जारी कि समस्त संकायअध्यक्ष, विभाग अध्यक्ष, निर्देशक एवं पाठ्यक्रम प्रभारी को आदेश दिया कि सभी अपनी-अपनी समय सारणी के अनुसार अपनी उपस्थिति तथा कक्षा संचालन सुनिश्चित करें। आदेश जारी करने के अगले दिन से ही कक्षा संचालन तथा उपस्थित का निरीक्षण भी उन्होंने शुरू कर दिया है।इसी क्रम में कुलपति ने गंगापुर केंपस, भैरव तालाब कैंपस तथा मुख्य कैंपस में दिनांक 4 नवंबर को कक्षा संचालन का निरीक्षण किया। कक्षा तथा ऑफिस में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारी तथा अध्यापकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है।