वाराणसी 06 नवम्बर संवाददाता :-भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज, वाराणसी के सभागार में पीएमकेवीवाई योजना के लाभार्थियों को 400 सिलाई मशीन वितरित की गई। इसमें भारतीय संकल्प पथ फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं और छात्राओं को सिलाई मशीन दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की आराधना से हुआ। इसके पश्चात अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश ने सभी का स्वागत किया और भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री धीरज कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय स्टेट बैंक आर्थिक रूप से देश के विकास में सर्वाधिक योगदान दे रहा है इसके साथ ही सामाजिक रूप से भी जो योगदान दे सकता है उसमे भी सबसे आगे हैं।
उन्होंने सभी महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनकर देश और समाज के उत्थान में योगदान देने के आह्वान करते हुए उन्हें वित्तीय रूप से साक्षर बनने की बात कही। श्री धीरज कुमार ने भारतीय संकल्प पथ के इस प्रशिक्षण कार्य की प्रसंशा की और साधुवाद दिया।
भारतीय संकल्प पथ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री तरुण कुमार सिंह ने सभी को पीएमकेवीवाई के बारे में अवगत कराया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विचारों को साकार रूप देने पर बल दिया। अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज की प्रबंधक डॉ.मधु अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक 1 श्री सुधांशु श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक 2 सुश्री ऋचा यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक 3 श्री संजय चौधरी के अतिरिक्त महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. अनीता सिंह ने किया, श्रीमती माधुरी यादव ने सहयोग प्रदान किया और डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।।