वाराणसी । लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में रविवार को 40 वां श्री श्याम महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री श्याम बाल मंडल के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में देशभर के कई नामी गिरामी भजन गायको ने अपने सुरों से श्याम प्रभु की आराधना की। महोत्सव का शुभारंभ सर्वप्रथम प्रातः 7:00 बजे संस्था के संरक्षक सूर्योदय शास्त्री के नेतृत्व में सामूहिक रुद्राभिषेक से हुआ। ततपश्चात आचार्य संजय हजारी द्वारा 1100 भक्तों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया गया। मध्यान्ह में समाज की सामाजिक महिला संस्था गंगा अन्पूर्णा वरुणा व मारवाड़ी महिला संगठन की महिलाओं द्वारा गजरा उत्सव का आयोजन किया गया। कृतिका अग्रवाल एवं स्मिता लोहिया के नेतृत्व में समाज की महिलाओं ने सज धज कर नाचते गाते श्याम प्रभु को गजरा पहनाया और 56 भोग चढ़ाया। उसके उपरांत भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया । शीश महल रहा आकर्षण का केंद्र- महोत्सव के अवसर पर कोलकाता से आए कारीगरों ने मंदिर की भव्य सजावट की साथ ही देशी विदेशी फूलों से प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई। इस मौके पर कारीगरों ने शीशे से निर्मित शीशमहल भी बनाया था जो सबके आकर्षण का केंद्र रहा। शीष महल खाटू श्याम के दरबार की प्रतिकृति स्वरुप नजर आ रहा था। रात्रि में प्रभु की भव्य आरती उतारी गई ।।