आज देव दीपावली के दिन गंगा जी उस पार गंगा ग्राम डोमरी के सेक्टर नं 5 मे ऋतन्डी स्वामी आश्रम से लेकर सतुआ बाबा आश्रम तक सीडीओ आइएस हिमांशु नागपाल सर के निर्देशन में 95 बटालियन सी आरपीएफ के नौजवान एवं ग्रामीण जनों के सहयोग से उत्कृष रुप में देव दीपावली सजा कर सभी के हृदय को आह्लादित कर दिया,सी आर पी एफ के कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृक्ष ने कहा यह पर्व हम सभी देश वासियों के लिए उत्कृष्ट प्रकाश पर्व है हम सभी को मिलकर सहयोग कर एकता की भावना से देश को प्रकाशित करें। गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह ने सभी काशी वासियों से अपील किया कि इस प्रकाश पर्व पर हम सभी पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण करते हुए काशी को प्रकाशित कर ग्यान का प्रकाश भी जन जन तक पहुंचा जाय इसमें मुख्य रूप से डी डिओ विराणसी बीडिओ एडीओ पंचायत, निरीक्षक विजय कुमार तिवारी सहायक निरीक्षक राम भवन मिश्रण रामदास प्रदीप करकटा मुकेश कुमार टीपन्ना एवं पी आर ओ सी आरपीएफ प्रवीण सिंह ने अपने पूरी टीम के साथ मिलकर सहयोग किया।
कार्यक्रम में सुश्री प्रतिभा चौरसिया ,नव नियुक्त खंड विकास अधिकारी,शैलेंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी हरहूआ आदि लोगों सहयोग किया ।।