वाराणसी । सृजन सामाजिक विकास न्यास,95 बटालियन सी आरपीएफ एवं नगर निगम ने संयुक्त रुप से चलाया गंगा स्वच्छता अभियान, गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह के मिशन ग्रीन गंगा,क्लीन गंगा सीआरपीएफ के स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज संत रविदास घाट से नगवां कच्चे घाट से लेकर असि नया घाट असि घाट से तुलसी घाट तक स्वच्छता अभियान चलाकर,पन्डे पुजारियों, नाविकों तथा यात्रियों को स्वच्छता का प्लास्टिक मुक्ति का सन्देश देते हुए तुलसी घाट से लेकर असि घाट तक स्वच्छता जागरुकता रैली भी निकाली गयी जिसमें गंगा सेवा समति के संरक्षक बलराम मिश्राजी ने भरपूर सहयोग किया सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष ने कहा हम प्रति बर्ष गंगा जी के चौरासी घाटों को सी आरपीएफ नगर निगम एवं कार्य दायी संस्थाओ के साथ स्वच्छ कराते आ रहें हैं इस वर्ष भी चौरासी घाटो को 95 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर स्वच्छ करायेंगे कार्य शुरू होने से पहले संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता,जलसंरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्ति की शपथ दिलाई जिसके मुख्य अतिथि 95बाटालियन सी आरपीएफ के कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृक्ष ने सभी को स्वच्छता हेतु दिशा निर्देश दिए इसमें मुख्य रूप से निरीक्षक शिवदत्त राम,प्रवीन सिहं, उप निरीक्षक सुभाष राम हरेश्वर कलिता, साफेद अली एवं 95 की पुरी टीम, सृजन सामाजिक विकास न्यास के सद्स्य बिजय केजरीवाल प्रशांत केजरीवाल,आदि नगर निगम के इन्स्पेक्टर दिवाकर दूबे सरिता यादव एवं उनकी पूरी टीम ने भी सहयोग किया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *