वाराणसी 10 दिसंबर संवाददाता :-
फ्रंटलाइन जनर्लिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य एवँ पीटीआई से जुड़े बनारस के युवा पत्रकार पुरुषोत्तम सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया है
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व एक एक्सीडेंट में सर पर अंदुरुनी चोट आ गई थी , दिल्ली सहित बनारस के अस्पतालों में इलाज चला लेकिन आखिरकार मौत जीत गई और साथी पत्रकार हार गया ।।