वाराणसी 10 दिसंबर संवाददाता :- भारत विकास परिषद काशी शाखा द्वारा 10 दिसम्बर रविवार को श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में दिव्यांग छात्रों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर प्रदान किया गया स्वेटर मिलने के बाद दिव्यांग छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे |

कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती, युवा प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कर हुआ इसके बाद कक्षा 3 के छात्र पवन गुप्ता ने स्वागत गीत के माध्यम से शाखा के सदस्यों का स्वागत किया |

कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में वैभव (कक्षा 6), विवेक गुप्ता (कक्षा 7), तारकेश्वर (कक्षा 7), जसवंत, रोहित (कक्षा 4) ने भजन प्रस्तुत किया | ज्ञानी राजभर (कक्षा 6) ने “भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे” एवं आकाश (कक्षा 5) ने जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है अभी हमने जी भर के देखा नहीं है भजन प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया |

कार्यक्रम की अगली कड़ी में हनुमान प्रसाद पोद्दार एक्यूप्रेशर क्लिनिक की डॉक्टर मंजू सिंह द्वारा शाखा के सदस्यों को एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति की जानकारी एवं चिकित्सा प्रदान की गई |

कार्यक्रम के अंत में शाखा के सदस्यों एवं अतिथियों ने पूज्य भाई जी अन्न क्षेत्र प्रसाद ग्रहण किया |

इस मौके पर प्रमुख रूप से विशाल कपूर प्रांतीय संस्कृति एवं सेवा सप्ताह प्रमुख), काशी शाखा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव गौरव गुप्ता, अजय गौतम,दिनेश गर्ग, मनोज गुप्ता, मोहित गुप्ता, जीवन खन्ना,सौरभ जैन, अमित कुमार सिंह,रश्मि शाह,रीना गर्ग,अदिति अग्रवाल, काजल गौतम, बरखा जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *