राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 महीने बाद सोमवार को वाराणसी दौरे पर आ रहीं हैं। राष्ट्रपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगी। इस दौरान पहली बार राष्ट्रपति राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत में शिरकत करेंगी और मेधावियों को मेडल बाटेंगी। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय का दीक्षांत कल, पहली बार स्टेट यूनिवर्सिटी में मेधावियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा पदक
वाराणसी । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 45वां दीक्षांत समारोह सोमवार 11 दिसंबर को होगा। इस दीक्षांत समारोह में इस वर्ष महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चीफ गेस्ट होंगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। रविवार को दीक्षांत समरेश का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस दौरान जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना रिहर्सल किया। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी फ्लीट से लेकर ड्यूटी पॉइंट तक का रिहर्सल किया। यह पहला मौका होगा जब राष्ट्रपति स्टेट यूनिवर्सिटी में मेधावियों को दीक्षांत समारोह में पदक देंगी।
सभी तैयारियां पूरी, विशिष्ट हैं इस बार का दीक्षांत
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि इस साल विश्वविद्यालय 45वां दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है। यह अपने आप में विशिष्ट है क्योंकि इस वर्ष इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी। इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के आने सहमति प्राप्त हुई है। इसमें एक और बात महत्वपूर्ण है कि हमारे विश्वविद्यालय में ही नहीं उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी राज्य विश्वविद्यालय राष्ट्रपति का आना हो रहा है ।
आदिवासी छात्रों को मिलेगा मोटिवेशन
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने को लेकर कुलपति आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि एक और बात यहाँ महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति समाज एक उस तबके से आती हैं जो हमेशा से उपेक्षित रहा और हमारे विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुछ जिलों के छात्र जो की आदिवासी और वनवासी क्षेत्र से आते हैं। उन्होंने यहां मोटिवेशन मिलेगा, जो बच्चे इन क्षेत्रों से बड़ा मोटिवेशन मिलेगा। उन्हें यह पता चेलगा कि यदि वो अपने दायित्वों का निर्वाह और पढ़ाई सही से करेंगे तो कहाँ तक पहुंच सकते हैं ।
एक ट्रांसजेंडर को मिलेगी स्नातक की डिग्री, 65 को मेडल
कुलपति ने बताया कि इस वर्ष स्नातक में 65089 डिग्री मिलेगी, जिसमें एक ट्रांसजेण्डर, 28664 छात्र और 37024 छात्राएं शामिल हैं। वहीं स्नातकोत्तर में 12529 उपाधि दी जाएगी। इसमें 4029 छात्र और 8500 छात्राएं हैं। वहीं शोध उपाधि 73 छात्रों को दी जाएगी जिसमें 43 छात्र और 30 छात्रांए हैं। वहीं कुल 65 स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसमें 14 छात्र और 51 छात्राएं हैं, जिसका पूर्वाभ्यास सोमवार को किया गया ।
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह में सोमवार को आ रही है। राष्ट्रपति काशी में तीन-तरह के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कार्यक्रम में भाग लेंगी। उनके आगमन पर 700 पुलिसकर्मी, अधिकारी, पीएसी, और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सेना के अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट से काशी विद्यापीठ तक फ्लीट का रिहर्सल किया है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में भारतीय सेना की रेजीमेंट प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड के साथ 700 पुलिसकर्मी तैनात हैं। आज हमने रिहर्सल किया है ताकि कल कोई दिक्कत न रहने पाए ।।