वाराणसी :- विशेषज्ञता और वीरता के साथ समुद्र की कमान संभालते हुए, आज नौसेना यूनीट 7 यू.पी. नौसेना यूनीट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर राहुल मिश्रा ने सनबीम सनसिटी स्कूल और हॉस्टल से 2107 किमी लंबी यात्रा मेगा साइक्लेथॉन को हरी झंडी दिखाई।
स्वागत की शुरुआत एनसीसी गीत के साथ हुई जिसके बाद कमांडिंग ऑफिसर का अभिनंदन किया गया | सनबीम सनसिटी को मेगा साइक्लोथॉन में भाग लेने वाली 14 युवा महिला कैडेटों का स्वागत करने का भी सौभाग्य मिला है |14 कैडेटों के समूह ने देश के युवा मन को प्रेरित करने वाला एक अद्भुत नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया सनबीम सनसिटी उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता है |
इस मौके पर सनबीम ग्रुप के मुख्य परिचालन अधिकारी आशीष राय एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने समस्त कैडेटों के समूह को बधाई दी ||