भारत सरकार के निर्धारित सात मानकों को पूरा कर अंतिम मूल्यांकन में हासिल किए 86 प्रतिशत अंक
घर के नजदीक ही मिलेंगी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं – सीएमओ
वाराणसी, 16 दिसम्बर 2023 – समुदाय स्तर पर घर के नज़दीक ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान किए जाने का बेहतर उदाहरण (मॉडल) सेवापुरी ब्लॉक के खरगरामपुर आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने पेश किया है। हाल ही में भारत सरकार की ओर से खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस सेंटर ने भारत सरकार के निर्धारित सभी स्वास्थ्य मानकों को पूरा कर 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि से यह सेंटर वाराणसी का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन गया है, जिसे ‘एनक्वास’ सर्टिफ़ाइड होने का दर्जा प्राप्त हुआ हो।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि यह वाराणसी जनपद में चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले वाराणसी के राजकीय चिकित्सालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को एनक्वास मिल चुका है लेकिन जनपद के किसी भी आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को यह उपलब्धि पहली बार हासिल हुई है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने ‘एनक्वास’ के अंतिम मूल्यांकन (असेस्मेंट) में 86 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। इससे पूर्व हुये दो मूल्यांकन यथा पहले (अन्तः विभाग) में 75 प्रतिशत और दूसरे (राज्य स्तरीय) में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। खरगरामपुर के अलावा सेवापुरी के ठठरा और करधना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भी नामित किया गया था। सीएमओ ने सर्वप्रथम खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सीमा पटेल, एएनएम बीना सिंह, समस्त आशा कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधान को बधाई दी। इस कार्य में चिकित्साधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संतोष कुमार सिंह, क्वालिटी एश्योरेंस मंडलीय सलाहकार डॉ तनवीर सिद्दकी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) हरिवंश यादव, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक अनूप कुमार मिश्रा एवं अन्य संबन्धित स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही जपाईगो संस्था की डॉ श्रद्धा और भारत ने भी अहम भूमिका निभाई।
सीएमओ ने कहा कि खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अब जनपद के लिए एक मॉडल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन गया है। अब अगले साल सेवापुरी के ही करधना और ठठरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास दिलाने का प्रयास किया जाएगा। धीरे-धीरे सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास सर्टिफ़ाइड का दर्जा मिलेगा और समुदाय को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी।
मंडलीय सलाहकार डॉ तनवीर सिद्दकी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भारत सरकार की ओर से निर्धारित सात मानकों यथा केयर इन प्रेग्नेंसी एंड चाइल्ड बर्थ, निओनेटल एंड इंफेंट हेल्थ सर्विसेज़, चाइल्डहूड एंड एडोलसेंट हेल्थ सर्विसेज़, फैमिली प्लानिंग, मैनेजमेंट ऑफ कम्यूनिकेबल डीजीज़, मैनेजमेंट ऑफ सिम्पल इलनेस इनक्लूडिंग माइनर एलीमेंट्स एवं मैनेजमेंट ऑफ नॉन कम्यूनिकेबल डीजीज़ पर बेहतर स्कोर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को इन सभी मानकों के लिए बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया गया था, जिससे वह सभी मानकों को पूरा कर सकें। उन्होंने किशोरी के परामर्श से लेकर गर्भावस्था, प्रसव पूर्व जांच व देखभाल, प्रसव पश्चात देखभाल, नवजात शिशु देखभाल, सम्पूर्ण टीकाकारण, परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी सेवाएँ, संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, जांच, परामर्श आदि के साथ ही जागरूकता पर पूरा ध्यान दिया।