• बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रोजाना सैलानियों का तांता लगा हुआ है । इसी क्रम में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा काशी की पावन धरा पर दो दिवसीय काशी भृमण आयोजित किया । बतौर कार्यक्रम संयोजक श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी के महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने बताया हरियाणा से आये लगभग 125 मेहमानों की अगुवाई मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने की ततपश्चात प्रोटोकॉल के अनुसार महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में सभी मेहमान विश्राम कर काशी भृमण पर रवाना हुए । सर्वप्रथम विश्वविख्यात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की शान देखकर सभी मेहमान अस्सी घाट की शाम देखने प्रस्थान किए । बजड़े की सैर से 80 घाटों की रौनक देख अभिभूत होकर श्री काशी विश्वनाथ की छटा देखने पहुंचे । बाबा के दरबार में माथा टेक सारनाथ रवाना हुई टोली, गौतम बुद्ध की उपदेश स्थली पर ज्ञान प्रवाह की राह पर बढ़ते हुए स्वर्ववेद महामंदिर के अद्भुत नजारों को देख मन्त्रमुग्ध होकर सभी मेहमान सम्मेलन की ओर प्रस्थान किये ।

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश स्तरीय वाराणसी सम्मेलन में सभी दलों से मांगी लोकसभा की टिकटें । लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक वैश्य उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव पारित । उत्कृष्ठ कार्यों के लिए संदीप नूनीवाला नारनौल, सुरेश जिंदल अंबाला, अनीता सिंगला अंबाला व रवि गर्ग बदवानिया हुए सम्मानित । अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भगवान विश्वनाथ नगरी वाराणसी में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने शिरकत की। वही कार्यक्रम का संयोजन युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गोयल ने किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश के लगभग सभी जिलों व विधानसभाओं के पदाधिकारियो व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।सम्मेलन का आगाज भगवान अग्रसेन प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। समारोह में समाज में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए संदीप नूनीवाला नारनौल, सुरेश जिंदल अंबाला, अनीता सिंगला अंबाला व रवि गर्ग बदवानिया को अंगवस्त्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही वाराणसी में अच्छी भागीदारी के लिए पलवल व सफीदों टीम को भी सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज अग्रवाल समाज की राजनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसके लिए समय-समय पर अनेक छोटे-बड़े आयोजन समय-समय पर करता आ रहा है। संगठन के इन प्रयासों का कहीं ना कहीं समाज को लाभ पहुंचा है। आज बड़ी चिंता का विषय है कि राजनीति के क्षेत्र में वैश्य समाज निरंतर पिछड़ता चला जा रहा है।चुनाव के समय अग्रवाल समाज को विभिन्न दल व पार्टियां संभाल लेती हैं लेकिन चुनाव चले जाने के बाद उनको हासिये पर रख दिया जाता है। जोकि एक गहरी चिंता का विषय है। वैश्य समाज के राजनीति में गिरते ग्राफ को संभालने की नितांत आवश्यकता है। अग्रवाल वैश्य समाज इस ग्राफ को ऊंचा उठने के लिए गंभीरता के साथ प्रयास कर रहा है और कहीं ना कहीं संगठन इस कार्य में कामयाब भी हो रहा है। विगत विधानसभा, जिला परिषद, नगर पार्षद व ग्राम पंचायत के चुनावों में अग्रवाल समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और काफी लोग जीतकर भी आए। बुवानीवाला ने कहा कि अभी हमें ओर अधिक काम करने की जरूरत है ताकि हम राजनीति में एक बड़े मुकाम को हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 चुनावों का वर्ष है और इस वर्ष में लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस प्रकार की बातें भी सामने आ रही है कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव दोनों एक साथ भी हो सकते हैं। इसके दृष्टिगत वैश्य समाज को सचेत और संगठित होकर इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और ज्यादा से ज्यादा टिकटें विभिन्न पार्टियों से हासिल करनी है। अग्रवाल समाज के हर व्यक्ति का निजी दायित्व बनता है कि जो भी वैश्य उम्मीदवार लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उतरे, चाहे वह किसी भी पार्टी व दल से हो उसका हर कदम पर साथ दे। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश की 10 की 10 लोकसभा सीटों में हर राजनीतिक दल व पार्टी से टिकटों की मांग करेगा। अशोक बुवानीवाला के इस प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित प्रदेश भर से आए सैकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। जिस पर अशोक बुवानीवाला ने कहा कि संगठन की ओर से हर पार्टी व दल को टिकटों में वैश्य समाज के लोगों को भागीदारी देने का पत्र भेजा जाएगा। अशोक बुवानीवाला ने साफ किया कि जो दल वैश्यों की बात करेगा, समाज भी उसी का साथ देगा। बैठक में निकट भविष्य में अंबाला में बड़ा कार्यक्रम करने की भी घोषणा की गई। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल मित्तल, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गोयल, अतुल अग्रवाल सहित प्रदेश भर से आए वैश्जन मौजूद थे। श्री अग्रसेन युवा मंच से सौरभ अग्रवाल, हर्षद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल स्वाति अग्रवाल एवं अन्य को सम्मानित किया गयाब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *