वाराणसी 05 जनवरी संवाददाता :- वाराणसी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा पहली बार परचम लहराने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय अब्दुल कलाम की 20वीं पुण्यतिथि की स्मृति में आज चित्तूपुर स्थित बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर में महारत्न शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 101 लोगों द्वारा रक्तदान कर पूर्व विधायक को दी गई श्रद्धांजलि ।
इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायिका श्रीमती राबिया कलाम के साथ ही समाजवादी पार्टी युद्ध ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व पूर्व प्रचारक जीशान अंसारी ने बताया कि स्वर्गीय विधायक जी का पूरा जीवन लोक कल्याण व जनहित के कार्यों में न्योछावर रहा किसी भी प्रकार के अन्य व तानाशाही से लड़ने की प्रेरणा हम सभी को स्वर्गीय विधायक जी सही मिली विधायक जी अपने आप में समाजवाद के जीते जाते उदाहरण थे ।
इस मौके पर पूर्व विधायक स्वर्गीय अब्दुल कलाम के पुत्र समाजवादी विचारक जीशान कलाम ने बताया कि जनहित के मुद्दों पर सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने व जनता के दर्द को अपना दर्द समझना स्वर्गीय विधायक जी के विरासत के तौर पर मिला रक्तदान करने वालों में मोहम्मद सैफ, मोहम्मद अमिर, सजा कुरैशी, अब्दुल कलाम कुरैशी, अखलाक अहमद राशिद भाई, रजत श्रीवास्तव, बाबू भाई, जिया अंसारी, मोहम्मद शाहबाज, टीपू भाई, अंकित जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे ।।