टाइटिल तोड़ो-समाज जोड़ों के नारे के साथ वैश्य उपजातियों का बेटी-रोटी का आपस में संबंध करने का यह निर्णय ऐतिहासिक है, इससे वैश्य समाज की एकता व उत्थान में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा- अरविंद गांधी

वाराणसी। भारतीय वैश्य चेतना महासभा, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में प्रांतीय वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन -2024 का आयोजन भक्त कर्मा बाई स्कूल, नाटी इमली, साहू बाग, वाराणसी में आयोजित किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि श्री अरविंद गांधी एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय वैश्य चेतना महासभा, नई दिल्ली रहे, अध्यक्षता श्री सतीश गांधी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया, तथा संचालन श्री विनोद कुमार साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने तथा कार्यक्रम ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय अरविंद गांधी एडवोकेट ने महान दानवीर भामाशाह जी एवं महात्मा गांधी जी की चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया, उसके बाद मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी लोगों पर पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि को प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश गांधी एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल ने मुकुट पहना के अभिनंदन किया, साथ ही साथ वाराणसी मंडल, जिला, महानगर कमेटी आदि ने 101 किलो के बड़े माला से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि माननीय अरविंद गांधी एडवोकेट ने संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री तेज बहादुर गुप्ता, राष्ट्रीय श्री मोहनलाल गुप्ता, श्री रतीलाल गुप्ता, श्री विनोद कुमार गुप्ता, डॉक्टर ए.के. गुप्ता, डॉ जगन्नाथ प्रसाद राष्ट्रीय महामंत्री आदि माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष सम्मान

संगठन के चार लोगों को मुख्य अतिथि श्री अरविंद गांधी एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अंग वस्त्र, माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिनका योगदान संगठन में बहुत महत्वपूर्ण है जो इस प्रकार है – श्री पारसनाथ जायसवाल, मंडल अध्यक्ष, श्री आशीष साहू एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री महेंद्र जायसवाल जिलाध्यक्ष, शिक्षक प्रकोष्ठ एवं श्री अनिल जायसवाल महानगर अध्यक्ष।

उपजातियों के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी का सम्मान

प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश गांधी, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष साहू, प्रदेश मंत्री अनिल कुमार साहू, जिला प्रभारी आनंद गुप्ता, महानगर अध्यक्ष श्री अनिल जायसवाल ने श्री घनश्याम गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय मोदनवाल वैश्य महासभा, नई दिल्ली), श्री पारस चौरसिया (राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, अखिल भारतीय चौरसिया वैश्य महासभा, नई दिल्ली), श्री मनोज मद्धेशिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य महासभा, नई दिल्ली), श्री देव कुमार साहू (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय तेली साहू राठौर महासंगठन उत्तर प्रदेश), डॉ0 विरेन्द्र केसरवानी (राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा,नई दिल्ली), श्री ओम प्रकाश गुप्ता, (प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, उत्तर प्रदेश), श्री अजितेश जायसवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा मंच), श्री सत्यनारायण सेठ (प्रदेश अध्यक्ष, स्वर्णकार संघ, उत्तर प्रदेश), श्री कृष्ण दास गुप्ता, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कान्य कुब्ज वैश्य महासभा, नई दिल्ली), श्री प्रमोद अग्रहरि (प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य महासभा, उत्तर प्रदेश), डा.अजय चौरसिया (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय चौरसिया महासभा, उत्तर प्रदेश), श्री भगवान दास जायसवाल एवं श्री मुरलीधर जायसवाल (संयोजक, जायसवाल मैरिज प्वाइंट), श्री गुंजन सिंह कसेरा (सभापति, कसेरा समाज) आदि वाराणसी को माल्यार्पण, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

बार एसोसिएशन में चुने हुए वैश्य अधिवक्ता पदाधिकारी का सम्मान

दी बनारस बार एसोसिएशन, वाराणसी से नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्री स्वतंत्र कुमार जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री विनय जायसवाल (जिलाध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ), दी सेंट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी से नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं कमिश्नरी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जायसवाल को पुष्प एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश गांधी ने संगठन के तरफ से सामाजिक और राजनीतिक प्रस्ताव को सदन में सामने रखा जिस पर सर्वसम्मत से सभी लोगों ने उसको पास किया।युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल ने वैश्य उपजातियों में आपस में बेटी-रोटी के संबंध बनाने से क्या-क्या फायदे होंगे यह बताया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अरविंद गांधी एडवोकेट ने उपस्थित सभी उपजातियां के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी के हस्ताक्षर से एक संयुक्त घोषणा-पत्र जारी किया, जिसके अंतर्गत सभी लोगों ने सर्व सम्मत से वैश्य उपजातियां को आपस में बेटी-रोटी का संबंध कायम करना चाहिए ।

संबोधन

मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए माननीय अरविंद गांधी एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि टाइटिल तोड़ो-समाज जोड़ों के नारे के साथ वैश्य उपजातियों का बेटी-रोटी का आपस में संबंध करने का यह निर्णय ऐतिहासिक है, इससे वैश्य समाज की एकता व उत्थान में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तक वैश्य समाज के लोग आपस में बेटी-रोटी का संबंध कायम नहीं करेंगे तब तक वैश्य समाज का अस्तित्व समाज में नहीं स्थापित होगा, वैश्य समाज की हालत संतरे की तरह है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश गांधी ने कहा कि संगठन का विस्तार पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में एक साल के अंतर्गत हो जाएगा, जितने प्रस्ताव सब समस्या पास किए गए हैं उसको संगठन अमल में लेगा। युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि संगठन के माध्यम से युवा समाज का उत्थान करने में पूरी ताकत लगा देंगे, उन्होंने आपस में बेटी-रोटी के संबंध कायम करने के फायदे भी बताएं। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सबके प्रति आभार प्रकट किया और सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की।

सम्मेलन के अंत में महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्वर्गीय मीरा सेठ एवं स्वर्गीय प्रभु नाथ गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संरक्षक श्री तेज बहादुर गुप्ता ……..आदि उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *