वाराणसी । सामाजिक पारिवारिक धार्मिक एवं व्यावसायिक संस्था जय श्री कृष्णा फाउंडेशन ने आज आई.बी.एफ. 2024 की शुरुआत की है जिसमे 108 सदस्यों का पहला बैच अपने सदस्यों के साथ मिलकर व्यावसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगा आज के शानदार सेमिनार होटल रैडिसन में विशिष्ट जन इनाॅगरल गेस्ट उमेश सिंह, डा. अजीत सहगल , डा. इंदू सिंह, एडवोकेट अशोक सिंह, डा. नितिन अग्रवाल, दीपक बजाज एवं राहुल सिंह ने उद्घाटन किया
इस कार्यक्रम में 108 सदस्यों के साथ साथ 4 आई बी एफ हेड राहिल खाटवानी , अभिषेक भट्टाचार्य, आयुष बुबना एवं कॄष्ण मोहन अग्रवाल एवं जे एस के फाउंडेशन के संस्थापक संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में बहुत ही रोचक अंदाज में क्रिएटिव तरीके से सभी ने व्यक्तित्व विकास पर कई टिप्स लिए
संतोष अग्रवाल डॉ ए के कौशिक डॉ रितु गर्ग अरविंद जैन प्रदीप मल्होत्रा राकेश अग्रवाल चंद्र नाथ पॉल संदीप मुखर्जी सीए सागर गुप्ता सहित नगर के अनेकों विशिष्ट जैन वहां मौजूद है
राष्ट्रगान से शुरू कर कर दीप प्रचलन के बाद ग्रुप फोटोग्राफ के साथ ही आज का सेमिनार का शानदार समापन हुआ, फरवरी माह के सेमिनार अयोध्या में करने की घोषणा की गयी ।।