लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी ने अपना नया साल का कार्यक्रम होटल मधुवन,में बड़े ही शानदार तरीके से आयोजित किया
जिसकी थीम rowdy night थी। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ला. आलोक कृष्ण अग्रवाल ने सभी लोगों का स्वागत किया
कार्यक्रम के संयोजक ला. सुमित एवं Lns आरती ने पूरे कार्यक्रम को बखूबी निभाया।
आज के इस कार्यक्रम में तरह तरह के मनोरंजक couple गेम , hosie, one minute गेम एवं केक काटकर नया साल का समारोह यादगार बन गया।

इस अवसर पर, ला.रोहित , ला नवनीत ला. राजीव,ला. सौरभ, ला. गौरव, ला. प्रदीप, ला.। राजेश,ला. संदीप एवं चेयरपर्सन पूजा महिला सचिव पीयूष अनुप्रिया हर्षा अंशुल , दीपाली, ,छाया, आदि उपस्थित रहे

अध्यक्ष ने आज के सफल कार्यक्रम के लिए संयोजक एवं पूरी टीम को बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *